सीएम व मुख्य सचिव के आदेशों की बेखौफ धज्जियां उड़ाते हैं हरियाणा के अधिकारी? खट्टर सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास?
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सीएम व मुख्य सचिव के आदेशों की बेखौफ धज्जियां उड़ाते हैं हरियाणा के अधिकारी? खट्टर सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास?
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रदेश के मुख्य सचिव ने कई बार हरियाणा के प्रशासनिक सचिवों को तथा बड़े अधिकारियों को लिखित आदेश दे रखे हैं कि किसी भी कार्य को तय सीमा के अंदर किया जाए परंतु मुख्य सचिव के आदेशों कि हमेशा बड़े अधिकारी धज्जियां उड़ाते ही रहते हैं। कुछ माह पहले भी हरियाणा के मुख्य सचिव ने आदेश पारित किए थे किसी भी पत्र अथवा फ़ाइल को तय सीमा के अंदर निपटान करें। शायद अधिकारियों के कान पर जूं नही रेंगती है। जब इस बारे राजनीतिक लोगो से बात करी गयी तो उनका कहना है कि यदि अधिकारी सरकार के आदेशों को नही रहे है तो इसका अर्थ है वह ईमानदार सरकार की छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं! मुख्यसचिव को आदेश न मानने वाले अधिकारियों के खिलाफ संज्ञान लेना चाहिये। इससे सरकार की छवि सुधरेगी और जनता का सरकार पर विश्वास बढेगा।