Friday, October 17, 2025
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा गठबंधन सरकार की बड़ी योजनाओं को रद्द करने वाला रहा / भाजपा की नायब सरकार का पहला साल*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा गठबंधन सरकार की बड़ी योजनाओं को रद्द करने वाला रहा / भाजपा की नायब सरकार का पहला साल*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा है कि जेजेपी संगठन निर्माण का काम लगभग पूरा हो चुका है और अब नवनियुक्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता घर-घर जाकर पार्टी के प्रचार-प्रसार में जुट जाएंगे और भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर करेंगे। उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल साबित हुई है। डॉ चौटाला ने कहा कि मंडियों में किसानों की दुर्गति हो रही है और किसानों का धान सड़ रहा है, खरीद के लिए कोई इंतजाम नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो भी थोड़ी बहुत खरीद हो रही है, उसमें 500-600 रुपये काट कर किसानों को आहत किया जा रहा है। ऐसे ही डीएपी के लिए किसानों की लंबी-लंबी लाइनें लगने के बावजूद भी डीएपी नहीं मिल रहा है, जिसके कारण अगली फसल की बुवाई भी प्रभावित हो रही है। शुक्रवार को डॉ अजय सिंह चौटाला हिसार में जेजेपी जिला स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे।वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक साल के कार्यकाल की अनेक विफलताएं गिनवाते हुए भाजपा सरकार को आईना दिखाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने हिसार शहर के लिए एक साल में जो काम किए हैं, उनमें सबसे पहले तो यही कि शहर में जाम की समस्या को निजात दिलाने के लिए हमने 750 करोड़ का एलिवेटेड रोड निर्माण का प्रस्ताव मंजूर करवाया था, उसे मौजूदा सरकार ने रद्द कर दिया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जब वे जीएसटी ट्रिब्यूनल के चेयरमैन थे तो हिसार में जीएसटी ट्रिब्यूनल की कोर्ट लेकर आए थे परंतु अब तक सरकार द्वारा ट्रिब्यूनल शुरू करना तो दूर अभी तक जगह ही निर्धारित नहीं की गई। दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर 50 दिनों से अपने ससुराल आर्य नगर में मेन हाईवे और अपने गांव गंगवा में खड़े पानी को नहीं निकलवा पाए, ये भाजपा सरकार का एक साल का लेखा-जोखा है। इसी तरह के प्रदेश के अनेक गांवों में अभी तक पानी निकासी नहीं की गई है, जिसकी वजह से दुर्घटनाएं, अगली फसल की बिजाई में देरी और बीमारियां फैल रही है। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले एक साल में एक भी नया प्रोजेक्ट हिसार में सामने नहीं आया है, ना ही एक इंच की नई सड़क मंजूर हुई है। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय भाजपा सरकार ने नए बस स्टैंड बनाने का एयरपोर्ट के सामने पत्थर लगाया था। अब वो पत्थर भाजपा नेताओं की बाट जोह रहा है। इस मौके पर जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा, वरिष्ठ नेता राजेंद्र लितानी शर्मा व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सभी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे दिन रात मेहनत करें और उनकी मेहनत के दम पर पार्टी सत्ता में वापसी करेगी। इसके उपरांत दुष्यंत चौटाला ने रोहतक में ग्रामीणों को संबोधित किया। अनेक लोगों ने जेजेपी ज्वाइन की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!