Saturday, October 18, 2025
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

नायब सैनी सरकार का एक साल पूरा/ बुढ़ापा पेंशन में की बढ़ोतरी / एक नवंबर से मिलेंगे 3200 रुपये*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
नायब सैनी सरकार का एक साल पूरा/ बुढ़ापा पेंशन में की बढ़ोतरी / एक नवंबर से मिलेंगे 3200 रुपये*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार का पहला साल पूरा होने के अवसर पर प्रदेश में बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी की गई है। पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में@ सीएम नायब सैनी ने इसका एलान किया।
*एक नवंबर से प्रदेश में बुढ़ापा पेंशन 3000 की जगह 3200 रुपये मिलेगी*
अपने पहले ही साल में हरियाणा सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले जनता से किए 217 में से 46 संकल्प पूरे कर लिए हैं। हरियाणा सरकार ने दावा किया है कि 158 वादों पर काम प्रगति पर है। साथ ही दावा किया है कि इस वित्त वर्ष में 90 से ज्यादा संकल्प पूरे कर लिए जाएंगे।
पहले ही सत्र में अनुबंधित कर्मचारियों को सेवा सुरक्षा दी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने पहले ही विधानसभासत्र में अनुबंधित कर्मचारियों, तकनीकी शिक्षा, अतिथि संकाय और कॉलेजों के एक्सटेंशन लेक्चरर व अतिथि अध्यापकों को सेवा सुरक्षा प्रदान की सौगात दी। सभी फसलों को एमएसपी खरीद की अधिसूचना जारी की। किसानों को 48 घंटे के भीतर डी.बी.टी. के माध्यम से फसल खरीद का भुगतान दिया गया। इसके अलावा ई-खरीद एप्लीकेशन के माध्यम से घर बैठे गेट पास बनाने की सुविधा, पट्टेदारों को भूमि का मालिकाना हक, सत्याग्राहियों की पेंशन 15 हजार से बढ़ाकर 20 हजार की गई।
नकली खाद, बीज बनाने व बेचने वालों को 5 साल की सजा का कानून बनाया
वहीं, हरियाणा सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास सीसीटीवी कवरेज का विस्तार कर लड़कियों की सुरक्षा बढ़ाई, ग्रामीण क्षेत्र में 500 वर्ग गज तक की भूमि पर पिछले 20 वर्षों से अधिक समय से रिहायशी मकान बना कर रह रहे परिवारों को भूमि का मालिकाना हक, सभी सरकारी कॉलेजों को डिजिटल लाइब्रेरी सदस्यता, नकली खाद, बीज और कीटनाशक बनाने व बेचने वालों को 5 साल की सजा देने का कानून लागू व अन्य पिछड़ा वर्ग के उद्यमियों को मुद्रा योजना के अतिरिक्त 25 लाख रुपये के ऋण की गारंटी व दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता जैसे फैसले भी शामिल हैं। सैनिकों के बच्चों की छात्रवृत्ति दी, महिला कर्मचारियों की छुट्टियां बढ़ाई
सैनी सरकार ने शहीद सैनिकों के बच्चों को 6वीं से 12वीं कक्षा तक 60,000 रुपये, स्नातक तक 72,000 रुपये व स्नातकोत्तर तक 96,000 रुपये प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति व महिला सरकारी कर्मचारियों को उनके मनचाहे दिन पर मासिक छुट्टी का भी प्रावधान किया। इसके अलावा डंकी रूट की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए कानून लागू करने के साथ खिलाड़ियों को 500 रुपये प्रतिदिन डाइट मनी की भी सौगात दी। रकत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!