हरियाणा के गब्बर ने बिजली विभाग में रचा इतिहास / HVPNL में जो मुश्किल काम आज तक नही हो सका / हरियाणा के बिजली मंत्री ने कर दिया*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के गब्बर ने बिजली विभाग में रचा इतिहास / HVPNL में जो मुश्किल काम आज तक नही हो सका / हरियाणा के बिजली मंत्री ने कर दिया*
,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने घोषणा की है कि ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी-2025 के तहत हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड ने ग्रुप-ए श्रेणी में कार्यकारी अभियंताओं के ऑनलाइन तबादले सफलतापूर्वक संपन्न कर लिए हैं। विज ने मंगलवार को बताया कि एचवीपीएनएल राज्य का पहला निगम बन गया है जिसने ग्रुप-ए स्तर पर पूर्णतः ऑनलाइन तबादला प्रणाली लागू की है। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि इस प्रक्रिया में कुल 18 कार्यकारी अभियंताओं का तबादला किया गया। विशेष बात यह रही कि सभी अधिकारियों को उनकी पसंद के अनुसार कार्यस्थल उपलब्ध कराया गया और उन्होंने आवंटित स्टेशनों पर कार्यभार भी संभाल लिया है। विज ने कहा कि इस पारदर्शी प्रक्रिया से अधिकारी न केवल संतुष्ट हैं बल्कि और अधिक उत्साह से कार्य करने के लिए प्रेरित भी हुए हैं। मंत्री विज ने बताया कि इसी तर्ज पर जल्द ही ग्रुप-बी और ग्रुप-सी श्रेणी के कर्मचारियों के लिए भी ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी के पास अतिरिक्त चार्ज है तो उसे रिक्त पद मानते हुए ट्रांसफर ड्राइव में शामिल किया जाएगा। इस कदम से निगम के अन्य कर्मचारियों को भी अपनी पसंद के स्थान पर काम करने का अवसर मिलेगा। *सभी बिजली निगमों में भी लागू होगी नीति*
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि निकट भविष्य में यह नीति उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन), दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) और हरियाणा पावर जनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीजीसीएल) में भी लागू की जाएगी। इससे पूरे ऊर्जा विभाग में तबादला प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सुगम हो जाएगी।

