Friday, September 13, 2024
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

रेवाड़ी में हुआ हाफ मैराथन का आयोजन/ CM नायब सैनी ने दिखाई हरी झंडी/ बड़ी संख्या में युवाओं ने लिया भाग*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रेवाड़ी में हुआ हाफ मैराथन का आयोजन/ CM नायब सैनी ने दिखाई हरी झंडी/ बड़ी संख्या में युवाओं ने लिया भाग*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रेवाड़ी ;- आज रेवाडी में हाफ मैराथन को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरी झंडी दिखाई। इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। सीएम ने कहा कि एक दौड़ देश के नाम उद्देश्य के साथ हॉफ मैराथन का आयोजन किया गया। देश को एकजुटता में बांधने के लिए ऐसे कायर्क्रम बड़े कारगर साबित होते हैं। इस इलाके के वीरों और सैनिकों का अपना एक अलग इतिहास है।
उन्होंने आगे कहा कि अग्निवीर को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी देंगे। युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के आधार पर सरकार नौकरी दे रही है। हमारे खिलाड़ियों ने ओलंपिक में देश का नाम रोशन किया है। मौके पर अमर शहीद राव तुलाराम स्टेडियम में उनकी प्रतिमा स्थापित करने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने शहर के मुख्य चौराहे पर वीर सपूतों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर नमन किया है। नायब सिंह सैनी ने कहा कि रेवाड़ी में मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मैराथन में हजारों युवाओं ने भाग लिया। मैराथन के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस तरह के आयोजनों से बच्चों में उत्साह बढ़ता है। पीएम मोदी ने ‘फिट इंडिया’ अभियान शुरू किया है जिसका लाभ देश के लोगों को मिल रहा है। ‘तिरंगा यात्रा’ आज शुरू हुई है और मैंने लोगों से अपील की है कि 15 अगस्त के अवसर पर अपने-अपने घरों पर झंडा लगाएं।
*राष्ट्रध्वज में समाहित है राष्ट्रप्रेम की भावना : सीएम*
सीएम ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारे देश के गौरव व सम्मान का प्रतीक है जो हमारे देश की स्वतंत्रता को दर्शाता है। राष्ट्र प्रेम की भावना हमारे राष्ट्र ध्वज तिरंगे में पूर्ण रूप से समाहित हैं। डीसी ने कहा कि तिरंगा देश की एकता व अखंडता और लोगों में देशभक्ति की भावना को प्रेरित करता है, ऐसे में जरूरी है कि तिरंगे को लेकर निर्धारित नियमों व प्रावधानों का ध्यान रखते हुए सम्मान पूर्वक व गरिमा पूर्ण ढंग से इसका इस्तेमाल किया जाए।

*14 अगस्त निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा*
डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देशभर में 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला में रविवार 11 से बुधवार 14 अगस्त तक राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ ‘हर-घर तिरंगा’ अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई। अभियान को लेकर जिलावासी उत्साहित रहे। उन्होंने बताया कि ‘हर-घर तिरंगा’ अभियान के दौरान तिरंगा यात्रा, मैराथन इवेंट, तिरंगा एंथम प्ले, तिरंगा शपथ, तिरंगा सेल्फी, स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान, डिजिटल कंपेन, कैनवास फोटो, सेल्फी विद तिरंगा, फिल्म डिस्प्ले, प्रदर्शनी, तिरंगा वितरण सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि ‘हर-घर तिरंगा’ अभियान के तहत रविवार 11 अगस्त से बुधवार 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!