चंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापानीपतहरियाणा

पंचकूला मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के CEO के. मकरंद पांडुरंग ने बुधवार को पंचकूला की विभिन्न सड़कों और चौकों का किया निरीक्षण*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंचकूला मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के CEO के. मकरंद पांडुरंग ने बुधवार को पंचकूला की विभिन्न सड़कों और चौकों का किया निरीक्षण*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंचकूला ;- मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, के. मकरंद पांडुरंग ने बुधवार को पंचकूला की विभिन्न सड़कों और प्रमुख चौकों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भारी वर्षा से उत्पन्न जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने सेक्टर-2 स्थित शहीद संदीप सांखला चौक पर टीम द्वारा किए जा रहे पानी निकासी कार्य का भी जायजा लिया। पीएमडीए के अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर रोड-गलियों में जमा कचरे व अन्य रुकावटों को दूर करने का काम किया जा रहा है। बुधवार को पीएमडीए की टीम ने गुरुद्वारा कूहनी साहिब के पास स्थित अंडरपास में बारिश से जमा हुए पानी की तुरंत प्रभाव से निकासी की व्यवस्‍था की और अंडरपास को जलभराव से मुक्त किया। केवल 30 मिनट के भीतर ही इस अंडरपास को पूरी तरह जलभराव से मुक्त कर दिया गया। पांडुरंग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी टीमें पूरी तरह सतर्क और तैयार रहें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बरसाती पानी के प्रवाह के लिए मेन-स्टॉर्म वाटर सीवर लाइनों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पीएमडीए का उद्देश्य पंचकूला शहर में किसी भी प्रकार की जलभराव की स्थिति से निजात दिलाने और नागरिकों को सुरक्षित एवं सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराना है। पीएमडीए की टीमों द्वारा समन्वय से कार्य करते हुए शहरवासियों को बारिश के दौरान राहत पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!