भारत निर्वाचन आयोग ने की चुनाव की घोषणा, वोटिंग की तारीख हुई घोषित*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भारत निर्वाचन आयोग ने की चुनाव की घोषणा, वोटिंग की तारीख हुई घोषित*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिल्ली ;- भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का आखिरकार कर ही दिया है। देश में कुल 90 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। डेढ़ करोड़ वोटर 18 से 19 वर्ष की आयु के है जो पहली बार अपना वोट डालेंगे। 10 लाख पोलिंग बूथ देशभर में बनाये जाएंगे। लोकसभा में पहली बार विविपेट का इस्तेमाल किया जाएगा । वोट डालने के लिए 11 पहचानपत्र को अनुमति दी गई है। नोटा का विकल भी मतदाताओं के पास रहेगा। वोटिंग से 5 दिन पहले वोटर स्लिप मिलेगी। ईवीएम मशीनों की मूवमेंट के लिए पहली बार GPS ट्रेककिंग होगी। इतना ही नही चुनाव आचार संहिता के लिए अप्प की भी सुविधा रहेगी।इस बार का चुनाव दुनिया का सबसे महंगा चुनाव होगा।
ये है चुनाव का सेडुएल
लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में चुनाव होंगे। 23 मई को वोटों की गिनती होगी।
पहला चरण
11 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग
20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग
दूसरा चरण
18 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग
13 राज्यों की 97 सीटों पर होगी वोटिंग
तीसरा चरण
23 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग
14 राज्यों की 115 सीटों पर होगी वोटिंग
चौथा चरण
29 अप्रैल को चौथे चरण की वोटिंग
9 राज्यों की 71 सीटों पर होगी वोटिंग
पांचवा चरण
6 मई को पांचवें चरण की वोटिंग
7 राज्यों की 51 सीटों पर होगी वोटिंग
छठा चरण
हरियाणा में 12 मई को छठे चरण की होगी वोटिंग
7 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग
सातवाँ चरण
19 मई को होगी सातवें व अंतिम चरण की वोटिंग
8 राज्यों की 59 सीटों पर वोटिंग
,,,,,,,,,,,,,,
:23 मई को लोकसभा चुनाव के परिणाम देश के होंगे सामने:
23 मई को चुनावों के नतीजे देश को होंगे समर्पित