मुख्यमंत्री नायब सैनी की माइक्रो मैनेजमेंट से प्रदेश में भाजपा और मजबूत होगी / हारी हुई विधानसभा सीटो को जीत मे बदलने का लक्ष्य!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मुख्यमंत्री नायब सैनी की माइक्रो मैनेजमेंट से प्रदेश में भाजपा और मजबूत होगी / हारी हुई विधानसभा सीटो को जीत मे बदलने का लक्ष्य!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- वैसे तो प्रत्येक सप्ताह चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक होती हैं। शायद इस बार हरियाणा भाजपा विधायक दल की मंगलवार को चंडीगढ़ में अहम बैठक होगी। सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली भी मौजूद रहेंगे। बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों एवं सरकार की नीतियों पर चर्चा होगी। प्रदेश में लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के बाद भाजपा नियमित रूप से हर माह विधायक दल की बैठक कर रही है। इस बार की बैठक इसलिए अहम है क्योंकि मुख्यमंत्री बैठक में विधायकों से सरकार के नौ माह के कार्यकाल को लेकर फीडबैक लेंगे। वहीं 2024 के विधानसभा चुनावों में हारी हुई सीटों को लेकर भी मंथन होगा। माना जा रहा है कि भाजपा ने अभी से ‘मिशन-2029’ यानी लगभग चार साल बाद होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति बनानी शुरू कर दी है। हारी हुई 42 सीटों पर मोर्चाबंदी के लिए पार्टी के मंत्रियों व विधायकों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

