*देश विदेश के आज के समाचारों की हेडलाईन*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*देश विदेश के आज के समाचारों की हेडलाईन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
🔸सैमसंग पर टैक्स चोरी का आरोप, भारत ने लगाया 601 मिलियन डॉलर का जुर्माना
🔸तमिलनाडु में हो सकता है सियासी खेला! गठबंधन की अटकलों के बीच अमित शाह से मिले AIADMK नेता पलानीस्वामी
🔸काला सागर में रूस-यूक्रेन में सीजफायर, एनर्जी सेक्टर पर भी नहीं करेंगे हमले, ट्रंप की कूटनीति ने किया कमाल
🔸Israel-Hamas War: इजरायल ने दी भयंकर आक्रमण की चेतावनी; हमास के खिलाफ गाजा में उठने लगीं आवाजें
🔸Hamas Terrorist: अमेरिकी परिसरों में हमास के गुर्गे मौजूद हैं, बचाए गए बंधक के दावे से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
🔸दंतेवाड़ा में 25 लाख रुपये के इनामिया नक्सली सुधीर सहित 3 एनकाउंटर में हुए ढेर
🔸बेलारूस: लुकाशेंको ने सातवीं बार ली राष्ट्रपति पद की शपथ, ‘यूरोप का अंतिम तानाशाह’ बताने वालों का उड़ाया मजाक;
🔸Delhi Budget 2025: CM रेखा गुप्ता ने खींची ₹1 लाख करोड़ रुपये बजट की लंबी रेखा
🔸तेलंगाना टनल हादसा, एक और शव निकाला गया:32 दिन बाद भी 6 वर्कर्स का पता नहीं; 6 मार्च को 1 बॉडी मिली थी
🔸भाजपा की ईद पर सौगात-ए-मोदी:32 लाख मुस्लिमों को स्पेशल किट बांटना शुरू, इसमें कपड़े और खाने-पीने का सामान
🔸कर्नाटक डिप्टी CM बोले- मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा:अगर संविधान बदलने वाली बात भाजपा साबित कर दे, कहा- मैं पागल नहीं हूं
🔸’एक राष्ट्र एक चुनाव’ पर JPC की बैठक हुई:अटॉर्नी जनरल बोले- ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ विधेयक संविधान की विशेषता को प्रभावित नहीं करता
🔸शादी के 15वें दिन कारोबारी पति की हत्या कराई:मुंह दिखाई के पैसे से शूटर बुलाया; प्रॉपर्टी पर कब्जा कर प्रेमी संग रहना चाहती थी
🔸क्वात्रोची से अपने संबंधों का खुलासा होने तक अपने पदों से इस्तीफा दें सोनिया, राहुल: भाजपा
🔸टैरिफ पर कई देशों को छूट दे सकता है अमेरिका, टैरिफ को 2.5 प्रतिशत तक कम करने पर सहमति की व्यक्त : ट्रंप
🔸विपक्ष ने लगाया सरकार पर आरोप : किसानों-युवाओं का शोषण कर रही है सरकार, कहा- राज्यों के साथ भेदभाव एवं दमन करने वाला बजट
🔸दिशा सालियान मौत मामला: नई शिकायत में आदित्य ठाकरे और पूर्व पुलिस अधिकारी का नाम शामिल, पिता के वकील ने किया ये दावा
🔸चीनी वैज्ञानिकों ने बनाया डीप-सी केबल कटर, अब पूरी दुनिया का इंटरनेट कनेक्शन काट सकता है ड्रैगन
🔹रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11रनों से हराया
बजट सत्र का आज 11वां दिन, राज्यसभा में फाइनेंस बिल-2025 पेश हो सकता है, कल लोकसभा में पास हुआ था
फाइनेंस बिल-2025 पैंतीस बदलावों के साथ लोकसभा में पास, ऑनलाइन विज्ञापनों पर 6% डिजिटल टैक्स खत्म; अब राज्यसभा में पेश होगा
15-20 साल तक किसी का नंबर नहीं लगने वाला, हम ही सब कुछ करेंगे’, विपक्ष पर अमित शाह ने किया कटाक्ष
राज्यसभा में मंगलवार को आपदा प्रबंधन संशोधन विधेयक पर चर्चा हुई। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के सवालों के जवाब दिए। साथ ही विधेयक की रूपरेखा बताई। विपक्ष की ओर से सवाल उठाए गए तो गृह मंत्री ने कहा कि आप चिंता न करें जो भी बदलेंगे हम ही बदलेंगे।
भाजपा की ईद पर सौगात-ए-मोदी, 32 लाख मुस्लिमों को स्पेशल किट बांटना शुरू, इसमें कपड़े और खाने-पीने का सामान
आसमान से बरेसगी दुश्मनों पर ‘प्रचंड’ आग! भारतीय सेना को मिलेंगे 156 लड़ाकू हेलीकॉप्टर, 45 हजार करोड़ का है सौदा
एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला का भारत में एंट्री करने का रास्ता अब लगभग साफ हो गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसको लेकर कहा कि वह ऐसे मुद्दों पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करते, लेकिन भारत एक खुला बाजार है। उन्होंने कहा कि जिसमें दम है, वो आए और बनाए, और कीमतों में मुकाबला करे
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर हमला बोला। प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर संसद के बजट सत्र में बाधा डालने की मंशा से काम करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष को संसद में मुद्दे उठाने और उन पर चर्चा करने की अनुमति नहीं दी जा रही है। सरकार नहीं चाहती है सदन चले
एक राष्ट्र एक चुनाव पर संसदीय समिति की बैठक में भाग लेने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा कि हम जिन मुद्दों पर चर्चा की मांग करते हैं, वे नहीं होती हैं। पहली बार मैंने देखा है कि सरकार का एजेंडा व्यवधान पैदा करना है। शायद यह पहली बार है कि सरकार नहीं चाहती कि सदन चले।
कर्नाटक डिप्टी CM बोले- मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा, अगर संविधान बदलने वाली बात भाजपा साबित कर दे, कहा- मैं पागल नहीं हूं
अयोध्या में रोज रामलला का सूर्य तिलक होगा, 6 अप्रैल से शुरुआत; पिछले साल रामनवमी पर पहली बार हुआ था तिलक
बिहार -स्टेशन के प्लेटफार्म पर दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा और पिता की हत्या, हत्यारे ने खुद की जान भी ली
इस साल प्रचंड गर्मी के आसार, होगी 10 प्रतिशत अधिक बिजली की मांग , विशेषज्ञों ने चेताया
व्यशक के शानदार डेथ ओवर्स ने दिलाई पंजाब को जीत, IPL में गुजरात को 11 रन से हराया; कप्तान श्रेयस ने 97 रन बनाए
आज भिड़ेंगे सैमसन के रॉयल्स और रहाणे के नाइटराइडर्स, दोनों टीमें पहली जीत के लिए उतरेंगी: IPL में RR-KKR के बीच 30 मैच, 14-14 जीत
यूक्रेन-रूस ब्लैक-सी में सीजफायर पर सहमत, जहाजों की सुरक्षित आवाजाही पर सहमति, ऊर्जा ठिकानों पर हमला रोकने का भी उपाय करेंगे
हरियाणा
♦️जिले में 111716 एकड़ में खड़ी फसलें ओलावृष्टि से बर्बाद हुई।
♦️ अटेली अनाज मंडी में सरसों की खरीद ने पकड़ी रफ्तार।
♦️ नांगल चौधरी भेढनंटी गांव के डिपो धारक की सप्लाई सस्पेंड ।
♦️ लेह में दुर्घटना के 6 महीने के बाद मिला फतहपुर के वीर सपूत अमित का पार्थिव शरीर।
♦️ दुबई से जुड़े 1.18 करोड़ ठगी मामले के तार, आरोपी दुबई में बैठे साइबर ठग को खाता उपलब्ध कराता था।
♦️ नारनौल में फर्नीचर फैक्ट्री में लगी आग, सामान जलकर राख।
♦️ हत्या और यौन उत्पीड़न के आरोपी को आजीवन कारावास।
♦️ अटेली सुजापुर में बच्ची को गाड़ी ने मारी टक्कर घायल।
♦️ महेंद्रगढ़ से व्यक्ति लापता।
♦️ अटेली कांटी में 20 बकरे चोरी।
♦️ नगर पालिका अटेली के निर्वाचित चेयरमेन और पार्षदों ने ली शपथ।
♦️ लोजिस्टिक हब के अंदर डलेगी 9.81 किलोमीटर लाइन,91 करोड़ बजट का वर्क अलाटमेंट ।
♦️ सदर थाना नारनौल के अंतर्गत अलग अलग क्षेत्र से 2 महिला लापता।
इतिहास
1907 : कवयित्री महादेवी वर्मा का जन्म।
1953 : डॉ. जोनास साल्क ने पोलियो से बचाव के लिए नये टीके की खोज की घोषणा की।
1971 : शेख मुजीबुर्रहमान ने बांग्लादेश को स्वतंत्र देश घोषित किया।
1972 : तत्कालीन राष्ट्रपति वीवी गिरी ने पहले अंतरराष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन का उद्घाटन किया।
1973 : गूगल के सह-संस्थापक और मशहूर कंप्यूटर वैज्ञानिक लैरी पेज का जन्म।
1973 : लंदन स्टॉक एक्सचेंज में महिलाओं की भर्ती की शुरुआत।
1975 : जैविक हथियार संधि अस्तित्व में आई।
1979 : अमेरिका में मिस्र-इजराइल समझौते पर हस्ताक्षर हुए।
1995 : 15 सदस्यीय यूरोपीय संघ के सात देशों के बीच आंतरिक सीमा नियंत्रण समाप्त।
2001 : केन्या में एक छात्रावास में आग लगने की घटना में 58 छात्रों की मौत।