करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

*पानीपत के डीसी वीरेंद्र दहिया ने सम्पादक राणा ओबराय से खास बातचीत में बताया फ्लाई ओवर के दोनों साइड का कट खोलकर शहर वासियों को दी सुविधा / जिले का पहला डीसी जिसने आज तक भी नही बनाया आर्म्ड लाइसेंस*

*जिला पानीपत के डिप्टी कमिश्नर IAS वीरेंद्र दहिया एवं सम्पादक राणा ओबराय की खास बातचीत*

*राणा ओबराय*
*राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*पानीपत के डीसी वीरेंद्र दहिया ने सम्पादक राणा ओबराय से खास बातचीत में बताया फ्लाई ओवर के दोनों साइड का कट खोलकर शहर वासियों को दी सुविधा / जिले का पहला डीसी जिसने आज तक भी नही बनाया आर्म्ड लाइसेंस*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत ;- पानीपत के ईमानदार एवं शहरवासियों की समस्याओं का तुरंत समाधान करने वाले डीसी IAS वीरेंद्र दहिया ने चंडीगढ़ से पानीपत आए भारतीय न्यूज के सम्पादक राणा ओबराय से खास बातचीत में बताया की जब मैने पानीपत के DC के पद का कार्यभार संभाला तो मैने एक टारगेट फिक्स किया। मेरा पहला टारगेट था पानीपत की जनता को जाम से मुक्ति दिलाना। दूसरा टारगेट था शहर की सड़कों को चौड़ा करना। तीसरा टारगेट था कि किसी का भी नया आर्म्ड लाइसेंस न बनाना। इन तीनो टारगेट पर ही मैं काम कर रहा हू। उन्होंने बताया काफी हद तक मै अपने तीनो टारगेट में सफल होता दिखाई दे रहा हूँ। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि मैने शहर वासियों की जाम जैसी समस्याओं का हल निकालने के लिए फ्लाई ओवर के दोनों तरफ की साइड का कट खोल दिया है।जिससे लोग आसानी से फ्लाई ओवर के ऊपर चढ़ और उतर सकते है। उन्होंने दूसरे टारगेट के बारे में बताया कि जल्द ही जीटी रोड की लिंक सड़कों को चौड़ा कर दिया जाएगा और ऑटो सिर्फ एक ही लाइन में चलेंगे। सम्पादक ने डीसी से तीसरे टारगेट के बारे पूछा कि आपने अब तक कितने लाइसेंस बनाये हैं तो उन्होंने जवाब में कहा शायद मैं ही पानीपत का एक ऐसा डीसी होऊंगा जिसने अपने 2 वर्ष से ज्यादा के कार्यकाल में एक भी नया आर्म्ड लाइसेंस नही बनाया होगा। डीसी दहिया ने सवाल के जवाब में कहा मेरा लक्ष्य जनता की सेवा करना है और मै इसको पूरी ईमानदारी के साथ निभा रहा हूं। उन्होंने बताया मेरी टेबल पर किसी की भी कोई फाइल पेंडिंग नही मिलेगी। मेरी कोशिश रहती है कि जो भी व्यक्ति उपायुक्त के कार्यालय में आता है उसका जायज कार्य कर के भेजू। उन्होंने बताया कि यही आदेश मैने अपने सभी SDM और अन्य अधिकारियों को भी दिए हुए है की चाहे आम आदमी हो या खास जायज काम सभी का तुरंत होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!