Tuesday, October 7, 2025
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

आप पार्टी ने पंजाब के एमएलए को 5 साल के लिए पार्टी से किया सस्पेंड*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
आप पार्टी ने पंजाब के एमएलए को 5 साल के लिए पार्टी से किया सस्पेंड*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अमृतसर नॉर्थ से विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह को पार्टी से 5 साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। आप की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी ने यह फैसला लिया है। पार्टी ने कहा कि कुंवर विजय प्रताप ने अनुशासनहीनता दिखाई और पार्टी के विपरीत चलने का काम किया। इसलिए पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
*मजीठिया के खिलाफ विजिलेंस एक्शन पर सवाल उठाए*
दरअसल, कुंवर विजय प्रताप ने पंजाब के पूर्व मंत्री और शिरोमणि अकाली दल (SAD) के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ विजिलेंस के एक्शन को लेकर सवाल खड़े किए थे। कुंवर विजय प्रताप ने कहा था कि, जिस तरह से मजीठिया के अमृतसर गहर पर रेड की गई वो गलत है। दरअसल, 25 जून को पंजाब विजिलेन्स ने मजीठिया के अमृतसर स्थित घर पर रेड की थी और जिसके बाद विजिलेंस टीम मजीठिया को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई थी। विजिलेन्स ने मजीठिया पर नशे के मामले में आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है।
*AAP ने कहा- यह सब बर्दाश्त के बाहर*
कुंवर विजय प्रताप को आम आदमी पार्टी से सस्पेंड करने के मामले पर आप प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि, कोई पार्टी बिना अनुशासन के नहीं चलती है। लेकिन कुंवर विजय प्रताप ने इस अनुशासन को तोड़ने की कोशिश की। क्योंकि जब मजीठिया के खिलाफ पंजाब विजिलेंस और पुलिस के जाइंट ऑपरेशन की तारीफ पूरा पंजाब कर रहा है, यहां तक कि पूर्व अधिकारी सामने आकर बयान दे रहे हैं। जब भगवंत मान सरकार नशे को पंजाब से खत्म कर रही है। ऐसे में कुंवर विजय प्रताप ने कार्रवाई पर सवाल खड़े किए। जो कि अनुशासन के खिलाफ है। आप प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि, कुंवर विजय प्रताप के अपने विचार अलग हो सकते हैं लेकिन उन्हें अपने विचार पार्टी के प्लेटफार्म या फिर मुख्यमंत्री साहब के आगे रखने चाहिए थे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और सरकार का विरोध किया। इसलिए यह सब बर्दाश्त के बाहर था। इसीलिए आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी कमेटी PAC ने कुंवर विजय प्रताप को 5 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड करने का फैसला किया। हमारा संदेश बिल्कुल साफ है जो भी करप्शन और नशे के खिलाफ लड़ाई में रुकावट बनेगा तो वह बर्दाश्त नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!