*संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा-2024 का अंतिम परिणाम किया घोषित / हरियाणा की हर्षिता गोयल ने हासिल किया दूसरा स्थान*
*राणा ओबराय*
*राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा-2024 का अंतिम परिणाम किया घोषित / हरियाणा की हर्षिता गोयल ने हासिल किया दूसरा स्थान*
हरियाणा में जन्मी हर्षिता UPSC की सेकेंड टॉपर, वहीं झज्जर के आदित्य विक्रम अग्रवाल ने 9वीं रैंक हासिल की है।
HCS की ट्रेनिंग ले रहीं पानीपत की शिवानी पांचाल को 53वां रैंक; पंचकूला के एकांश (295 रैंक) और झज्जर जिले के बहादुरगढ़ निवासी अभिलाष सुंदरम (129 रैंक) ने रैंक सुधारा, अभिलाष त्रिवेणी मेमोरियल स्कूल संचालक एस श्याम और संगीता वर्मा के सुपुत्र हैं, वहीं एकांश भाजपा नेता कृष्ण ढुल के बेटे हैं। जींद के आकाश को 117वीं रैंक मिली है। आकाश का पैतृक गांव किठाना (कैथल) है। उनके पिता सतबीर गोयल शामलो के एक स्कूल में प्रिंसिपल हैं। वह जनता बाजार में जनरल स्टोर की दुकान भी चलाते हैं।
दूसरे स्थान पर रही हर्षिता का हरियाणा में जन्म, पली-बढ़ी गुजरात में हर्षिता हिसार की रहने वाली बताई जा रही हैं। हालांकि वह पली-बढ़ी गुजरात के वडोदरा में है। हर्षिता चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के कुल 9 युवाओं का चयन हुआ है।
