*सतीश कुमार बने ऑल कांट्रेक्चुअल कर्मचारी संघ भारत वर्ष के महासचिव*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*सतीश कुमार बने ऑल कांट्रेक्चुअल कर्मचारी संघ भारत वर्ष के महासचिव*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
आज ऑल कांट्रेक्चुअल कर्मचारी संघ भारत (रजि ०) यू. टी. चंडीगढ़ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कार्यकारिणी बॉडी की एक अति आवश्यक मीटिंग चैयरमैन श्री बिपिन शेर सिंह जी कि अध्यक्षता में शांति कुंज में संपन्न हुई। मीटिंग में कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ भारत से जुड़े विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।।
मीटिंग में कांट्रेक्चुअल तथा आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की लंबित मांगों को चंडीगढ प्रशासन से पूरा करवाने को लेकर व कार्यकारिणी बॉडी में निम्नलिखित सदस्यों को नियुक्त करने और कर्मचारी संघ भारत के पदाधिकारियों में फेरबदल करने को लेकर गंभीरता से विचार विमर्श करके सर्वसम्मिति से निर्णय करके प्रस्ताव पारित किए गए । महासचिव शिव मूरत ने पारिवारिक व्यस्तताओं के कारण पद बदलने की इच्छा जताई जिसे कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया ।।
आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ भारत की कार्यकारिणी ने महासचिव शिव मूरत को उनकी पारिवारिक व्यस्तताओं को जिम्मेदारी से निभाने के लिए शुभकामनाओं के साथ हायर एजुकेशन से सतीश कुमार को लेखा निरीक्षक से बदल कर महासचिव का पदभार संभालने की सहमति दी। श्री गुरप्रीत सिंह को कैशियर पद से बदल कर लेखा निरीक्षक तथा श्री जनार्दन को कैशियर नियुक्त किया गया है ।ऑल कांट्रेक्चुअल कर्मचारी संघ भारत की कार्यकारिणी बॉडी में विस्तार करते हुए श्री संजीव अत्री ,श्री अनु कुमार , श्री प्रमोद कुमार , श्री संजय कुमार , श्री लीम चंद, श्री नितिन पंत को कार्यकारिणी मेंबर नियुक्त किया गया । कांट्रेक्चुअल और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की पेंडिंग मांगों को पूरा करवाने को लेकर एक मई 2025, मजदूर दिवस वाले दिन चंडीगढ प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन करने का निर्णय भी लिया गया है ।
यह सभी प्रस्ताव सर्वसम्मिति से निर्णय करके पारित किए गए है