करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

पंजाब & हरियाणा सिविल सचिवालय CISF यूनिट ने वरिष्ठ कमांडेंट वाईपी सिंह के विदाई समारोह के अवसर पर हार्दिक धन्यवाद करते हुए कहा वाईपी सिंह के नेतृत्व में संभव हो सके यूनिट में ऐतहासिक विकास कार्य*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंजाब & हरियाणा सिविल सचिवालय CISF यूनिट ने वरिष्ठ कमांडेंट वाईपी सिंह के विदाई समारोह के अवसर पर हार्दिक धन्यवाद करते हुए कहा वाईपी सिंह के नेतृत्व में संभव हो सके यूनिट में ऐतहासिक विकास कार्य*
,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- सीआईएसएफ के वरिष्ठ कमांडेंट श्री योगेश प्रकाश सिंह, के बंगलौर में हुए तबादले के बाद विदाई समारोह में वरिष्ठ कमाण्डेंट महोदय के जीवन शैली पर प्रकाश डाला गया। वाईपी सिंह ने 14 अक्टूबर 2006 को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में सहायक कमांडेंट के पद पर नियुक्ति प्राप्त की थी, जो कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित CAPF परीक्षा के माध्यम से हुआ था। NISA हैदराबाद में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद, उन्होंने CISF यूनिट VSP विशाखापत्तनम में सहायक कमांडेंट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की।
इसके बाद, वरिष्ठ कमाण्डेंट महोदय ने विभिन्न CISF यूनिट्स में सेवा दी और अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाया। उनके कर्तव्य के प्रति समर्पण, सूझबूझ और जिम्मेदारी की भावना को हर स्थान पर सराहा गया। उन्हें सरकार द्वारा जो भी कार्य सौंपे गए, उन्हें पूरी ईमानदारी और उत्कृष्टता से उन्होंने पूरा किया, और अपने अधीनस्थों में नेतृत्व, टीम भावना और प्रेरणा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया।
उनकी मेहनत और समर्पण को देखते हुए, उन्हें 29 सितंबर 2012 को उप कमांडेंट, 18 जुलाई 2017 को कमांडेंट और 01 सितंबर 2022 को वरिष्ठ कमांडेंट के पद पर पदोन्नति दी गई। उनका पेशेवर कौशल और उत्कृष्ट प्रदर्शन उनके यूनिट के कार्यालय प्रशासन के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक रहा है।
उनकी कार्यशैली में नेतृत्व क्षमता, टीम स्पिरिट, और अपने अधीनस्थों को प्रेरित करने की क्षमता दिखाई देती है। वे एक उत्कृष्ट नेतृत्वकर्ता हैं और उनकी प्रशिक्षण, एयरपोर्ट सुरक्षा, सरकारी भवन सुरक्षा, मानव संसाधन प्रबंधन, प्रशासन, लेखा और अन्य कर्तव्यों में विशेष दक्षता प्राप्त है। इनकी दक्षता को देखते हुए बल मुख्यालय द्वारा महोदय को एयरपोर्ट सुरक्षा में डोमेन एक्सपर्ट का दर्जा दिया गया है
महोदय इस इकाई में 10 मई 2022 को जयपुर एयरपोर्ट से स्थानांतरण पर आये थे और अपने कार्यकाल मे इन्होने कई महत्वपूर्ण आधारभूत संरचनात्मक विकास कार्य सफलतापूर्वक कराए, जिनमें ट्रेड्समैन शॉप, लाइन पथ, परेड ग्राउंड, ओपन जिम, चिल्ड्रेन पार्क, लेडीज हॉस्टल, सब ऑफिसर्स हॉस्टल, सर्किट ट्रेनिंग ट्रैक, केपीकेबी कैंटीन का विस्तार, बल सदस्यों के लिए डाइनिंग हॉल, आधुनिक किचन, पेयजल व्यवस्था, एसटीसी आदि का निर्माण प्रमुख रूप से शामिल है। इन सभी विकास कार्यों से इकाई में कार्यरत बल सदस्यों के प्रशिक्षण, आवास, खान-पान एवं मनोरंजन से जुड़ी सुविधाओं में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। परेड ग्राउंड, ओपन जिम एवं सर्किट ट्रेनिंग ट्रैक जैसे ढांचों से प्रशिक्षण स्तर में वृद्धि हुई है। डाइनिंग हॉल, किचन, शुद्ध पेयजल एवं स्वच्छता सुविधाओं ने दैनिक जीवन को और अधिक सहज एवं संतुलित बनाया है। इन आधारभूत विकास कार्यों से बल कार्मिकों के मनोबल, प्रशिक्षण क्षमता एवं कार्य दक्षता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। पूरी इकाई की ओर से वरिष्ठ कमांडेंट महोदय का हार्दिक धन्यवाद किया गया। जिनके नेतृत्व में इकाई में उल्लेखनीय विकास कार्य संभव हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!