फरीदाबाद की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर मंत्री औऱ सत्तारुढ़ विधायक में नोकझोंक!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
फरीदाबाद की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर मंत्री औऱ सत्तारुढ़ विधायक में नोकझोंक!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा विधानसभा में प्रश्नकाल के दौ फरीदाबाद लेंड को लेकर बल्लबगढ़ विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने सेक्टर 2 और त्रिखा कालोनी, सेक्टर-4, सेक्टर-62, 64 व 65 में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया। अवैध कब्जे के मुद्दे पर संसदीय कार्य मामले मंत्री महिपाल सिंह ढांडा के साथ उनका टकराव भी हुआ। ढांडा ने कहा कि सरकार दो महीने में अवैध कब्जा हटवाने की कोशिश करेगी। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि जब विभाग की टीम अतिक्रमण हटवाने जाती है तो हमारे लोगों द्वारा ही फोन करके रुकवा दिया जाता है। इस पर भड़के मूलचंद शर्मा ने कहा मैंने कभी भी कब्जा हटवाने वालों को नही रोका औऱ न ही कभी इस संदर्भ में किसी अधिकारी को फोन किया। ढांडा ने कहा – मैंने किसी एक सदस्य के लिए यह बात नहीं कही है। सभी विधायकों से आग्रह किया है कि सरकारी जमीनों से अवैध कब्जों को हटवाने के लिए सहयोग करना चाहिए। इसके बाद जाकर यह मामला शांत हुआ। ढांडा ने यह भी स्वीकार किया कि पौने दो एकड़ जमीन पर पक्की बिल्डिंग बनाई हुई हैं। सरकार इन्हें भी खाली कराएगी। मूलचंद शर्मा ने कहा कि अधिकारियों के लिए रिहायशी आवास की कमी है। यह प्राइम लैंड है और यहां जमीन की कीमत सवा लाख रुपये प्रति वर्गगज से भी अधिक है। इस जमीन पर सामुदायिक भवन, फायर ब्रिगेड भवन सहित अन्य सुविधाएं दी जा सकती हैं। ढांडा ने बताया कि कुल नौ एकड़ जमीन पर कब्जा था। इसमें से दो एकड़ जमीन से कब्जा 2020-21 के दौरान छुड़वाया गया। इसके बाद भी 12-13 बार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। पांच एकड़ से अधिक जमीन पर अभी भी अवैध अतिक्रमण है।