अम्बालाकुरुक्षेत्रहरियाणा

मुझे शाहाबाद का चाहिए विकास, हां ना करने वाले अधिकारी नहीं मुझे है पसंद :- कृष्ण बेदी

  1. राणा ओबराय
    राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
    ,,,,,,,,,,,,,,,
    मुझे शाहाबाद का चाहिए विकास, हां ना करने वाले अधिकारी नहीं मुझे है पसंद :- कृष्ण बेदी
    ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
    शाहबाद ;- हरियाणा के राज्यमंत्री कृष्ण बेदी शाहाबाद के विकास को लेकर एकदम उग्र रूप में दिखाई दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा मुझे सिर्फ शाहबाद में विकास चाहिए मुझे चापलूस और सिर्फ हाँ जी करने वाले अधिकारी और कर्मचारी बिल्कुल भी पसंद नहीं है। बेदी ने कहा शाहाबाद नगर पालिका को बने वर्षो हो गए हैं मगर आज तक शाहबाद के अंदर सिविर पाइप नहीं डले हैं। राज्यमंत्री बेदी ने कहा शाहबाद की सबसे बड़ी समस्या बरसातों में पानी का रुकना है जिसको लेकर नाले का निर्माण किया जा रहा है और इस समस्या का समाधान शीघ्र निकल आएगा। उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदारों को चेतावनी देते हुए कहा जो भी अपने काम में कोताही बरतेगा सरकार उसके खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई कर सकती है। इस अवसर पर नगर पालिका के प्रधान बलदेव राज ने कहा अढाई करोड रुपए के टेंडर पहले लग चुके हैं और 3 करोड रुपए के टेंडर आगे लगाए जा रहे हैं। राज्यमंत्री बेदी ने कहा जितना विकास शाहबाद का भाजपा के राज में और मेरे मंत्री बनने के बाद हुआ है वैसा विकास शायद ही पहले किसी अन्य मंत्री या किसी विधायक ने करवाया होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!