Sunday, February 23, 2025
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

पुलिस ने एक युवक को लाखों रुपये नकदी के साथ हिरासत में लिया/नोटो के बंडल गिनने में पुलिस के छूटे पसीने!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पुलिस ने एक युवक को लाखों रुपये नकदी के साथ हिरासत में लिया/नोटो के बंडल गिनने में पुलिस के छूटे पसीने!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक ;- हरियाणा के रोहतक में एक युवक के पास इतना कैश मिला है कि पुलिस के भी होश फाख्ता हो गए। पुलिस ने जैसे युवक को हिरासत में लिया तो सबसे पहले यही पूछा गया कि आखिरकार इतना कैश कहां से आया। रोहतक रेलवे स्टेशन पर बुधवार को पुलिस ने एक युवक को 89.5 लाख रुपये कैश के साथ हिरासत में लिया है।
रेलवे पुलिस ने युवक से पूछताछ की, लेकिन उसने अभी तक कुछ नहीं बताया है कि वह कहां से लाया और कहां पर इस रकम को ले जा रहा था। वहीं, नोटों को गिनने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। युवक की पहचान रोहतक निवासी एसके गर्ग के रूप में हुई है।
पुलिस ने इस घटना की सूचना आयकर विभाग को दी तो अधिकारी इतनी मोटी रकम की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह जानकारी इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने दी।
उन्होंने बताया कि बुधवार को रूटीन चेकिंग के लिए एएसआई संदीप राठी व सिपाही नीरज कुमार प्लेटफार्म पर निकले थे। उसी दौरान युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। उन्हें शक हुआ तो युवक का पीछा कर उसे पकड़ा। युवक के पास एक बैग था। बैग की तलाशी ली तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। क्योंकि बैग से 100, 200 और 500 रुपये के नोटों के कई बंडल मिले। आनन-फानन उन्होंने अधिकारियों को भारी भरकम कैश मिलने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!