विदेशी शराब और सिगरेट के नाम पर चंडीगढ़ में चल रहा अवैध कारोबार, यूटी प्रशासन को लग रहा करोड़ों का चूना!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
विदेशी शराब और सिगरेट के नाम पर चंडीगढ़ में चल रहा अवैध कारोबार, यूटी प्रशासन को लग रहा करोड़ों का चूना!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ (रमेश गोयत) चंडीगढ़ में विदेशी शराब और सिगरेट की आड़ में बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार फल-फूल रहा है, जिससे प्रशासन को हर साल करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है। जांच में सामने आया है कि कई नामी-गिरामी रेस्तरां, बार और किराने की दुकानों में बिना लाइसेंस के विदेशी ब्रांड की शराब और सिगरेट बेची जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, सेक्टर-17, 22, 35 और 43 समेत कई पॉश इलाकों में अवैध रूप से विदेशी शराब की बिक्री हो रही है। यही नहीं, पंचकूला और मोहाली से भी शराब व सिगरेट की तस्करी कर चंडीगढ़ में बेची जा रही है। निजी सूत्रों के अनुसार पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत के चलते ये कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है! अवैध शराब और सिगरेट बिक्री के कारण सरकार को एक्साइज ड्यूटी का भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। एक अनुमान के मुताबिक, पिछले साल इस गोरखधंधे की वजह से चंडीगढ़ प्रशासन को सालाना करोड़ो रुपए का राजस्व घाटा हो रहा है। शहर में कई शराब ठेकेदार और दुकानदार बिना किसी लाइसेंस के विदेशी ब्रांड की शराब और सिगरेट बेच रहे हैं। इसमें कुछ बड़े सप्लायर्स भी शामिल हैं, जो नेपाल, दुबई और सिंगापुर से सिगरेट व शराब की तस्करी कर रहे हैं।
अवैध शराब और नकली सिगरेट की बिक्री न केवल सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचा रही है, बल्कि आम जनता के स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक साबित हो रही है। नकली सिगरेट में हानिकारक केमिकल्स होते हैं, जो गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं। हालांकि, आबकारी विभाग और पुलिस को इस अवैध कारोबार की पूरी जानकारी है, लेकिन अब तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई। सवाल उठता है कि क्या चंडीगढ़ प्रशासन इस मामले में कोई ठोस कदम उठाएगा, या फिर यह गोरखधंधा यूं ही जारी रहेगा?