गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएम नायब सैनी बोले- अग्निवीरों को नौकरी में मिलेगा आरक्षण/ सरकार ने 2 लाख नौकरी देने का रखा लक्ष्य*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीएम नायब सैनी बोले- अग्निवीरों को नौकरी में मिलेगा आरक्षण/ सरकार ने 2 लाख नौकरी देने का रखा लक्ष्य*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने विकास, स्वास्थ्य, किसानों और युवाओं को लेकर खुलकर अपनी बात सामने रखी है। स्वास्थ्य पर सीएम ने कहा कि किडनी के पीड़ित रोगियों के लिए सरकारी अस्पतालों में मेडिकल कॉलेज में मुफ्त डायलिसिस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। गरीब लोगों को बड़ी राहत मिली है। हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं में हमने आयुष्मान भारत चिरायु योजना में 70 साल के सभी बुजुर्गों के लिए 5 लाख सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा शुरू की है।
हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज के लक्ष्य को ओर आगे बढ़ते हुए सिरसा में मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईएसआई मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद में 500 बेड की आधारशिला रखी है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में 83 हजार सब हेल्थ सेंटर व 2200 पब्लिक हेल्थ निर्माण की मंजूरी दी है। हमने गरीब के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलाई है।
गरीब का उत्थान किया है। आज गरीब से गरीब व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। अंत्योदय हमारा संकल्प है। लोगों की सेवा करने का सूत्र भी है। पिछड़ा वर्ग की सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये कर दी है। पिछड़ा वर्ग बी को पंचायती राज संस्थाओं में शहरी संस्थाएं निकायों में आरक्षण भी दिया गया है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 47573 मकान बनाए
अनुसूचित जातियों को उनका अधिकार देने का काम सरकार ने किया है। किसी को भी आने-जाने में समस्या को लेकर हैप्पी योजना शुरू की है, जिसमें गरीब परिवार रोडवेज की बसों में सालाना 1000 किलोमीटर तक मुफ्त में यात्रा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत गरीब परिवारों की बेटियों की शादी पर 71000 का शगुन दिया जाता है। गरीबों के सिर पर छत उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 47573 मकान बनाए गए हैं। इसके अलावा लगभग 14000 मकान बनाए जा रहे हैं। ऐसे परिवारों के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना भी शुरू की है। इसके तहत 15256 गरीब परिवारों को 30-30 गज के प्लाट दिए हैं। गांव में 100 गज और महा ग्राम पंचायत में 50-50 गज के प्लाट देने शुरू कर दिया है। अब तक 61 ग्राम पंचायत को और महाग्राम में 4533 प्लाट दिए जा चुके हैं। पीएम सूर्य बिजली योजना के तहत प्रदेश में 1 लाख घरों को मुफ्त सोलर सिस्टम लगाने का लक्ष्य रखा है।
*किसानों का किया करोड़ों का कर्ज माफ*
सीएम ने कहा कि इस बात की खुशी है कि हरियाणा प्रदेश ही है जो किसान की सभी 24 फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कर रहा है। अब तक 12 लाख किसानों के खाते में फसल खरीद के 125000 करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं। सीएम ने कहा कि सब जानते हैं पिछले साल खरीफ सीजन में बारिश देर से हुई। इस कारण किसानों को फसल की बुवाई के लिए सिंचाई में दूसरे इंतजामों पर अतिरिक्त खर्च करना पड़ा। इस वजह से अन्नदाता की पीड़ा को समझते हुए 2000 प्रति एकड़ की दर से बोनस के रूप में किसानों के खाते में पहुंचने का काम किया है। अंग्रेजों के जमाने से चली आ रही अभियाने को भी जड़ से खत्म कर दिया है। 133 करोड़ रूपये पिछली बकाया राशि को माफ कर दिया गया है। खेतों से गुजरने वाली बिजली की हाई टेंशन लाइनों के लिए मुआवजा नीति बनाई है। इसमें टावर एरिया की जमीनों के लिए मार्केट रेट के 200% बिल लाइन के नीचे भूमि के लिए मार्केट रेट के 30% मुआवजे का प्रावधान किया है। किसानों को मजबूत करने के लिए तीन और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। कृषि भूमि पर टैक्स लागू करके विवादों को जड़ से खत्म कर दिया है। दूसरा शामलात की भूमि के ऊपर 20 वर्षों से अधिक को उनको मालिकाना हक देने का निर्णय भी लिया गया है। गांव में पंचायती भूमि पर बने 500 वर्ग गज के मकान के दावे के लोगों को मालिक बना दिया है।
*युवाओं को बिना खर्ची पर्ची के नौकरी दी*
सीएम ने कहा कि युवाओं के लिए शिक्षा, कौशल, प्रशिक्षण रोजगार खेल आदि क्षेत्र में कारगर नीति लागू की गई है। प्रदेश के युवाओं को बिना पर्ची खर्ची के एक लाख 72 हजार से अधिक सरकारी नौकरी दी है। तीसरे कार्यकाल में दो लाख युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है। इसे हर साल पूरा करेंगे। पहले की सरकारों में कैसे ठेकेदारों के हाथों युवाओं का शोषण होता है, यह सब जानते हैं। उनके शोषण को बचाने के लिए कानून बनाकर युवाओं के भविष्य को सुरक्षित किया है। अब रिटायरमेंट की उम्र तक उन्हें कोई भी हटा नहीं पाएगा। युवाओं को डंकी के माध्यम से विदेश भेजने वाले जालसाजो से बचाने के लिए विदेश सहयोग विभाग बनाया गया है। अब युवाओं को कॉलेज में ही निशुल्क पासपोर्ट बनाए जा रहे हैं। अब तक 35000 से अधिक युवाओं का पासपोर्ट बनाया जा चुका है।
*खेल में हमारे युवा कर रहे बेहतर: सीएम*
हरियाणा के युवाओं का खेलों में प्रदेश व दुनिया भर में नाम चमकता है। ऐसे 11 प्रतिभाशालियों को राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू द्वारा हाल ही में सम्मानित किया गया था। इनमें से एक खिलाड़ी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड, 10 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड, एक कोच को द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इन सब खिलाड़ियों व उनके माता-पिता, शिक्षकों को दिल से धन्यवाद करता हूं। खेल नीति में खिलाड़ियों के प्रोत्साहन व प्रशिक्षण का प्रावधान किया है। हरियाणा देश का पहला राज्य है जो अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार नगद राशि देता है। हम खेलों के लिए आधुनिक खेल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रहे हैं, ताकि मानकों अनुसार खेल प्रशिक्षण सुविधा मिले।
*औद्योगिक विकास को दी गई रफ्तार*
सीएम ने कहा कि हरियाणा औद्योगिक विकास को गति देने के लिए एक सिस्टम तैयार किया गया है। प्रमाण पत्र लाइसेंस अनुमति देने में अड़चन पैदा करने वाले अनेक नियमों और प्रक्रियाओं को खत्म कर दिया है। आज हरियाणा में निवेशकों को 150 से अधिक सेवाएं ऑनलाइन प्रदान की जा रही है और उन्हें 12 दिनों में सुविधा देना सुनिश्चित किया गया है। आज हरियाणा देश विदेश के निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है।
10 वर्षों में प्रदेश में 60 लाख 66000 सूक्ष्म व लघु उद्योग लगे हैं। 39 लाख लोगों को रोजगार मिला है। व्यापारियों के हित के लिए अनेक कदम उठाया है। उनके लिए चलाई जा रही योजनाएं ऑनलाइन कर दी गई है। व्यापारियों में करदाताओं की सुविधा के लिए रेवाड़ी में 29 करोड़ की लागत से कर भवन का निर्माण करवाया है। प्रदेश में सभी 27 जीएसटी कार्यालय में जीएसटी सुविधा केंद्र शुरू की गई है। प्राकृतिक आपदा में व्यापारियों की नुकसान की भरपाई के लिए संशोधित मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना शुरू की है। प्रधानमंत्री लघु व्यापार मंथन योजना के तहत खुदरा विक्रेता व दुकानदारों के लिए मासिक पेंशन सुनिश्चित की गई है।
*ग्राम पंचायतों की बढ़ाई गई लिमिट*
सीएम ने कहा कि इस बात को मानते हैं कि प्रदेश का विकास गांव की गलियों से होकर गुजरता है। इसमें तेजी लाने के लिए ग्राम पंचायतों को अधिक अधिकार दिए हैं। ग्राम पंचायत द्वारा काम करवाने की लिमिट बढ़ा दी गई है। 21 लाख रुपये कर दी गई है। प्रदेश के 5868 गांव में हमारा गांव जगमग योजना के तहत 24 घंटे बिजली देने का काम किया जा रहा है। घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को राहत देते हुए बिजली का महीने का चार्ज समाप्त कर दिया गया है। सबसे अधिक आबादी वाले गांव में स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है। अब तक 283 गांव में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम पूरा हो चुका है। 179 गांव प्रगति पर है।
अंत में सीएम ने कहा कि शहरी स्थानीय निकायों की शक्तियों के विकेंद्रीकरण के लिए कई कदम उठाए हैं। मेयर के चुनाव को करवाना शुरू किया गया है। गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, हिसार, पंचकूला के विकास के लिए मेट्रोपॉलिटिक अथॉरिटी का भी गठन किया गया है। पीएम ई बस सेवा परियोजना के तहत हरियाणा के सात शहरों फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, रोहतक, पानीपत, करनाल, यमुनानगर के लिए 550 बसें स्वीकृत की गई है।
*सिरसा में डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा फहराया राष्ट्रीय ध्वज*
गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस की ओर से जिलेभर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जिला स्तरीय समारोह बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह स्टेडियम में हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा ध्वजारोहण किया। स्टेडियम की सुरक्षा में 650 पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की गई थी।
दादरी में गणतंत्र दिवस पर मंत्री *राजेश नागर ने किया ध्वजारोहण*
चरखी-दादरी स्थित नई अनाज मंडी परिसर में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले, मुद्रण एवं लेखन सामग्री मंत्री राजेश नागर ने शिरकत की और समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
कार्यक्रम की शुूरुआत शहर के रोजगार्डन से की गई। सबसे पहले अतिथि राजेश नागर, डीसी मुनीश शर्मा, एसपी अर्श वर्मा व अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। यहां सभी ने शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सभी आयोजन स्थल पर पहुंचे। यहां पर मंत्री राजेश नागर ने राष्ट्रीय धुन के साथ ध्वजारोहण किया।
इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे वीर शहीदों और डॉ. भीमराव आंबेडकर की देन है। उनके कारण ही आज हम ये दिवस मना रहे हैं। साथ ही सभी भारतीय संविधान की जानकारी दी। बाद में परेड शुरू की गई। मंत्री राजेश नागर ने परेड निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षा विभाग, खेल विभाग समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
*रेवाड़ी में आज सीएम 5 शहरों में इलेक्ट्रिक बसों को दिखाई हरी झंडी*
सीएम वर्चुअल रूप से हरियाणा के अंबाला, सोनीपत, हिसार, रोहतक और रेवाड़ी में खुद इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही रेवाड़ी से दो प्रयागराज जाने वाली बसों को भी सीएम हरी झंडी दिखाई। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों व सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित भी किया।
झज्जर में चुनाव एवं पर्यटन मंत्री फहराया राष्ट्रीय ध्वज
झज्जर में हरियाणा सरकार के सहकारिता, जेल, चुनाव, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा राष्ट्रीय ध्वज फहराया। परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। वहीं, उपमंडल बहादुरगढ में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में बहादुरगढ में विधायक राजेश जून और बादली उपमंडल में आयोजित होने वाले समारोह में दादरी के विधायक सुनील सतपाल सांगवान और बेरी में हरियाणा उच्चतर शिक्षा परिषद के चेयरमैन कैलाश चंद्र शर्मा राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
करनाल पुलिस लाइन में कृषि *मंत्री श्याम सिंह राणा ने फहराया तिरंगा*
गणतंत्र दिवस के अवसर पर करनाल पुलिस लाइन में भव्य समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान की धुन पर सलामी दी।
मंत्री श्याम सिंह राणा ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारे संविधान और लोकतंत्र की शक्ति का उत्सव है। हमें अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए राष्ट्र के विकास में योगदान देना चाहिए।
समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसमें स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों और नृत्य के माध्यम से देश के प्रति अपना प्रेम व्यक्त किया। पुलिस और सुरक्षा बलों ने परेड का प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।
*जींद के एकलव्य स्टेडियम में मनाया जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह*
जींद के जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह एकलव्य स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में प्रदेश के शिक्षा, अभिलेखागार एवं संसदीय मामले मंत्री महिपाल ढांडा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि ने सर्व प्रथम शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को नमन किया।