पानीपत पुलिस ने ब्लैकमेल कर 20 लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपियों को किया काबू!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत पुलिस ने ब्लैकमेल कर 20 लाख की रंगदारी मांगने वाले आरोपियों को किया काबू!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत ;- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गत दिवस हरियाणा की मुस्तेद पुलिस ने पानीपत के अजीब मामले को सुलझाया है। रिपोर्ट के अनुसार एक युवक एसपी के ऑफिस जाता है. युवक से अफसर पूछते हैं क्या हुआ तो युवक जो बताता है उसे सुनकर पुलिस सन्न रह जाती है. वह कहता है कि मेरी ट्रेक्टर की एजेंसी है और मैं शादीशुदा हूं मेरी पत्नी विदेश में रहती है. मगर मेरी एजेंसी पर एक लड़की काम करती है जिससे मुझे प्यार हो गया और हम लोग लिव-इन में रहने लगे. मगर किसी ने हमारे बीच के निजी पलों की वीडियो बना ली और अब वह 20 लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं. युवक ने यह भी बताया कि जिस युवती के साथ वह लिव-इन में रह रहा है वह भी शादीशुदा है. आइए जानते हैं पूरा मामला।
आज के दौर में ज्यादातर कपल लिवइन रिलेशनशिप में रह रहे हैं. लेकिन हरियाणा के पानीपत शहर से लिवइन में रहने वाले कपल का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी. दरअसल, एक लिवइन कपल को ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपियों को पुलिस की सीआईए वन टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. दोनों आरोपियों की पहचान राहुल निवासी गांव देवीपुरी, घरौंडा करनाल और मनजीत मूल निवासी पटियाला और हाल निवासी गांव बराना जिला पानीपत के रूप में हुई है।दोनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे ठीक करने और इंस्टॉल करने का काम करते है. आरोपियों ने लिवइन कपल के सीसीटीवी कैमरों को फोन में इंस्टॉल करने के बहाने उनकी जी-मेल आईडी और पासवर्ड पूछ लिया था. इसके बाद वे कैमरों को वॉच करते रहे, इसी बीच उन्हें कपल के निजी पलों की वीडियो मिल गई, जिसके आधार पर उन्होंने ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए की मांग की।
*कप्लस से मांगे गए 20 लाख रुपए*
जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने बताया कि पीड़ित युवक की एक ट्रैक्टर एजेंसी है. जिसके पास नवंबर माह से कुछ अज्ञात नंबरों से कॉल और मैसेज आ रहे थे. जिन्होंने युवक और उसकी लिवइन पार्टनर के निजी पलों की वीडियो उनके वॉट्सऐप पर भेजी. इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल किया. कहा कि या तो वे उन्हें 20 लाख रुपए दे दे, नहीं तो वह इस वीडियो को वायरल कर देंगे. अब कपल परेशान हो चुका था. उन्होंने रुपए देने का मन बना लिया था। लेकिन इसी बीच किसी परिचित से युवक ने बात सांझा की, तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को देने की बात कही. पीड़ित कपल एसपी के सामने पेश हुआ और शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की थी।