कांग्रेस सांसद सुरजेवाला ने x पर लिखा,, हरियाणा में जानलेवा हुआ नशे का कहर, शहर से लेकर गांव तक फैल चुका ज़हर !*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,
कांग्रेस सांसद सुरजेवाला ने x पर लिखा,, हरियाणा में जानलेवा हुआ नशे का कहर, शहर से लेकर गांव तक फैल चुका ज़हर !*
,,,,,,,,,,,,,,,
सड़क से लेकर रेल तक और शहर से लेकर गांव तक, अब नशे का जहर हरियाणा के युवाओं को मौत के मुंह में धकेल रहा है !
नशा माफिया और तस्करों ने हरियाणा की नसों में, नशे का ऐसा जहर घोला है कि 30 से 35 साल के नौजवान दम तोड़ रहे हैं !
ये मौत का नशा, खेत खलिहान और पहलवान की पहचान वाले हरियाणा के गांवों की नौजवान पीढ़ी की ज़िन्दगी निगलता जा रहा है ! नशे के ज़हर से परिवार के परिवार उजड़ रहे हैं और पूरा प्रदेश खोखला होता जा रहा है,
मगर भाजपा ने हरियाणा पर ऐसी लाचार सरकार थोपी है..जो नशे की महामारी पर लगाम लगाने में नाकाम है, बल्कि नशा माफ़ियों पर सरकार मेहरबान है।