*पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन / बेटी ने दी मुखाग्नि/ तीनों सेनाओं ने दी सलामी / राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री – सोनिया-राहुल सहित अनेको मंत्रीगण भी पहुंचे*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन / बेटी ने दी मुखाग्नि/ तीनों सेनाओं ने दी सलामी / राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री – सोनिया-राहुल सहित अनेको मंत्रीगण भी पहुंचे*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिल्ली ;- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का दिल्ली के निगम बोध घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।सिख परंपरा के अनुसार, मुखाग्नि देने से पहले पंजाबी रीति रिवाज से अरदास पढ़ा गया। तीनों सेनाओं ने उन्हें तोपों की सलामी दी। उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।अंतिम संस्कार के पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ निगम बोध घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और मॉरीशस के विदेश मंत्री मनीष गोबिन अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे।