*गैंगेस्टर लारेंस बिश्नोई का भाई अनमोल अमेरिका में गिरफ्तार/ भारत लाने की तैयारी*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*गैंगेस्टर लारेंस बिश्नोई का भाई अनमोल अमेरिका में गिरफ्तार/ भारत लाने की तैयारी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
वॉशिंगटन :- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है। अनमोल को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया। मुंबई पुलिस ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस के छोटे भाई के प्रत्यर्पण के लिए अमेरिका को प्रस्ताव भेजा था। अनमोल पर 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं और एनआईए ने उसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। अनमोल बिश्नोई एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मौत के मामले में और अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित आवास पर हमले के मामले में भी वांछित है।
अमेरिकी अधिकारियों ने कुछ समय पहले ही अनमोल की उनके देश में मौजूदगी को लेकर इनपुट साझा किया था, जिसके बाद कुछ दिनों पहले ही मुंबई पुलिस ने उसके प्रत्यर्पण को लेकर प्रस्ताव भेजा था। अब प्रस्ताव पर कार्रवाई करते हुए कैलिफोर्निया पुलिस ने अनमोल को गिरफ्तार कर लिया है। अनमोल का असली नाम भानु है, जिसका जिक्र NIA ने भी किया है। अनमोल जोधपुर जेल में रह चुका है और 7 अक्टूबर, 2021 को वो जमानत पर रिहा हुआ था। उसके बाद फर्जी पासपोर्ट पर कनाडा भाग गया था।