*हरियाणा पुलिस का ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम/ बनाएगा महिलाओं की रात्रि यात्रा को सुरक्षित/ लेकिन कैसे?*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*हरियाणा पुलिस का ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम/ बनाएगा महिलाओं की रात्रि यात्रा को सुरक्षित/ लेकिन कैसे?*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चरखी दादरी ;- अक्सर आपने देखा होगा कि महिलाओं जब रात को घर पर देरी से आती हैं तो परिवार के लोग उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित रहते हैं. बार-बार फोन कर उनका हाल चाल जानते रहते हैं. लेकिन अब लोगों की चिंता थोड़ी कम हो जाएगी. क्योंकि हरियाणा पुलिस ने एक बेहतर पहल शुरू की है। दरअसल, हरियाणा में महिलाओं के सुरक्षित सफर के लिए हरियाणा पुलिस ने ट्रिप मॉनिटरिंग सुविधा शुरू की है. इस सुविधा के तहत पुलिस अब महिलाओं को घर तक सुरक्षित पहुंचाने का काम करेगी. रात में कैब और ऑटो में सफर करने वाली महिलाएं 112 पर फोन कर ट्रिप मॉनिटरिंग की सुविधा ले सकती हैं. एसपी अर्श वर्मा ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा करना पुलिस का परम कर्तव्य है. पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने बताया कि सुविधा लेने के लिए महिला को सबसे पहले 112 पर फोन करना होगा और वेब-आधारित फॉर्म के माध्यम से अपनी यात्रा का पंजीकरण करवाएंगी. सभी जानकारी देने के बाद महिला का ट्रिप शुरू होगा।कैसे सुरक्षित होंगी। महिलाएंएसपी अर्श वर्मा ने बताया कि हरियाणा पुलिस के जवान जीपीएस से महिला के ट्रिप को मॉनिटर करेंगे. हर आधे और एक घंटे बाद कंट्रोल रूम से फोन कर महिला की कुशलक्षेम भी पूछी जाएगी. यात्रा के दौरान यदि कैब या ऑटो बीच में रुकता है या फिर रूट में बदलाव होता है, तभी पुलिस महिला को फोन कर जानकारी हासिल करेंगी. कुछ भी गलत होने पर सबसे पास स्थित पुलिस के इंमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल को भेजा जाएगा. इसके अलावा आपातकालीन नंबर पर भी संपर्क किया जाएगा. महिला का सफर सुरक्षित पूरा होने के बाद भी पुलिस फोन कर जानकारी लेगी. एसपी अर्श वर्मा ने कहा कि दिन हो या रात अब महिलाएं सुरक्षित सफर कर सकेंगी.किसी भी परिवार की बेटी या अन्य कामकाजी महिला सदस्यों की सुरक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है. 112 डायल नंबर पर भी महिलाएं मदद मांग सकती हैं।