सर्दियों में सिटी बीयूटीफुल चंडीगढ़ निवासियों को लगा जोर का झटका/ बिजली के रेट बढे*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सर्दियों में सिटी बीयूटीफुल चंडीगढ़ निवासियों को लगा जोर का झटका/ बिजली के रेट बढे*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- चंडीगढ़ में बिजली के दामों में इजाफा हुआ है। संयुक्त विद्युत विनियामक आयोग (जेईआरसी) ने चंडीगढ़ में बिजली की रेट्स को बढ़ाने की मंजूरी दी है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 01.08.2024 से 9.4% की टैरिफ बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई है और इस कारण अब चंडीगढ़ में बिजली महंगी हो गई है। विद्युत अधिनियम (2003) के अधिदेश के अनुसार, बिजली की खरीद की लागत, राजस्व प्राप्ति और बिजली की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए अन्य व्यय को ध्यान में रखते हुए जेईआरसी ने बिजली शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है।
जानकारी के अनुसार, यूटी बिजली विभाग ने वित्त वर्ष 2024-25 में 19.44 फीसटी राजस्व बढ़ाने का लक्ष्य रखा है और इसी के चलते प्रस्ताव दिया था लेकिन जेईआरसी ने 9.40% टैरिफ वृद्धि को मंजूरी दी है. हालांकि, पंजाब और हरियाणा के मुकाबले अब भी चंडीगढ़ में बिजली कम दाम पर मिलेगा।
पंजाब में डोमेस्टिक कनेक्शन पर 0-100 यूनिट के लिए 4.88 रुपये प्रति यूनिट (औसत), 101-300 यूनिट के लिए 6.95 रुपये प्रति यूनिट (औसत) और 301 यूनिट और उससे अधिक पर 7.75 रुपये प्रति यूनिट चार्ज लिया जाएगा. उधर, हरियाणा घरेलू कनेक्शन पर 0-50 यूनिट के लिए 2 रुपये प्रति यूनिट, 51-100 यूनिट पर 2.50 रुपये, 0-150 यूनिट के लिए शुल्क 2.75 रुपये और स्लैब 151 यूनिट और उससे अधिक के लिए 5.97 रुपये प्रति यूनिट है।गौरतलब है कि चंडीगढ़ में इससे पहले वर्ष 2018-19 में बिजली के रेट्स बढ़ाए गए थे। साल 2021-22 के लिए बिजली दरों को 9.58% कम किया गया था. यूटी के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया की अध्यक्षता में बैठक में इंजीनियरिंग विभाग को इस मामले पर विचार करने के लिए कहा गया था और अब नई दरों को मंजूरी दी गई है और ये दरें अगस्त 2024 से लागू होंगी।
उधर, इससे पहले, चंडीगढ़ में बिजली बोर्ड के निजीकरण को भी हाईकोर्ट ने हरी झंडी दे दी थी। कई साल से यह मामला कोर्ट में चल रहा था लेकिन हाल ही में कोर्ट ने इस याचिका पर फैसला दिया था।