Tuesday, December 31, 2024
Latest:
चंडीगढ़देश-विदेशहरियाणा

हरियाणा सरकार ने 13 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश किये जारी*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा सरकार ने 13 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश किये जारी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा सरकार ने तुरन्त प्रभाव से 13 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
आईजीपी सुरक्षा, सौरभ सिंह, जो आईजीपी/एसटीएफ जीजीएम और पुलिस आयुक्त पंचकूला का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल रहे हैं, को आईजीपी, सुरक्षा के अलावा पुलिस आयुक्त, पंचकूला का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
योगेन्द्र नेहरा, आईजीपी/आरटीसी, भौंडसी को आईजी/आरटीसी, भौंडसी नियुक्त करने के अलावा आईजी/एसटीएफ का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। इसीप्रकार, वाई.पूरन कुमार डीआईजी, जेल को पदोन्नति उपरांत आईजी, गृह रक्षी और हेमत कलसन, डीआईजी/सीटीआई गृह रक्षी को आईजीपी/सीटीआई गृह रक्षी नियुक्त किया गया है। मनीष चौधरी, एसपी/सुरक्षा, सीआईडी को पदोन्नति के उपरांत डीआईजी/सुरक्षा, सीआईडी और कुलविन्द्र सिंह, डीसीपी/मुख्यालय जीजीएम को संयुक्त पुलिस आयुक्त/जीजीएम नियुक्त किया गया है।
अशोक कुमार, एसपी/कानून एवं व्यवस्था, जिनके पास एसपी/टेलीकॉम का अतिरिक्त कार्यभार भी है, को एसपी/टेलीकॉम और पंकज नैन, एसपी/झज्जर को एसपी/झज्जर के अतिरिक्त कार्यभार के अलावा एसपी/सुरक्षा का कार्यभार भी सौंपा गया है।
दीपक गहलावत, एसपी/कानून एवं व्यवस्था को कमान्डैंट, चौथी आईआरबी, मानेसर नियुक्त किया गया है और इसके अलावा वे एसपी/कानून एवं व्यवस्था का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे। इसीप्रकार, श्रीमती अंशु सिंगला, एएसपी/पंचकूला को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रोहतक और नरेन्द्र बिजारनिया, एएसपी/गोहाना, एसपीटी को डीसीपी अपराध, गुरुग्राम नियुक्त किया गया है। शंशाक कुमार सावन, एएसपी/बादली, झज्जर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, झज्जर और चन्द्र मोहन, एएसपी/अम्बाला को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अम्बाला नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!