Monday, December 23, 2024
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

*राजनीति गलियारों में खूब गूँज रही है दिल्ली में हुई पीएम मोदी औऱ परिवहन मंत्री अनिल विज की एक घण्टा तक हुई मुलाकात*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*राजनीति गलियारों में खूब गूँज रही है दिल्ली में हुई पीएम मोदी औऱ परिवहन मंत्री अनिल विज की एक घण्टा तक हुई मुलाकात*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- आत्मविश्वास से लबरेज हरियाणा के सबसे सीनियर 7 बार के MLA तथा परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल विज की बीते कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक सौहाद्रपूर्ण मुलाकात हुई। मंत्री अनिल विज ने आज चंडीगड़ कार्यालय में प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी एक घण्टे की हुई अमिट मुलाकात को पत्रकारों के साथ सांझा किया। मंत्री विज ने बताया प्रधानमंत्री मोदी ने दिल खोलकर लगभग एक घण्टे का मुझे समय दिया। मोदी मिलन को सांझा करते हुए विज ने बताया श्री नरेन्द्र मोदी जी को हरियाणा में भाजपा सरकार बनने पर मुबारकबाद दी और प्रधानमंत्री के साथ प्रदेश की स्थिति, हरियाणा को कैसे आगे बढाना और किन-किन क्षेत्रों में फोकस करना है, के संबंध में खुले मन से चर्चा की। विज ने बताया मैने न तो किसी नेता की अच्छाई की और न ही किसी बुराई की। स्मरण रहे अनिल विज ही हरियाणा में एक अकेले ऐसे MLA है जो हरियाणा में तीसरी बार बनने वाली भाजपा सरकार 2014, 2019 तथा 2024 में कैबिनेट मंत्री के पद पर आसीन हुए हैं। सर्वविदित है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कैबिनेट अनिल विज का सामन्जसय कोई नया नहीं है। चार दशक से अधिक लंबी राजनीतिक पारी खेलने वाले अनिल विज भाजपा की हैट्रिक लगने के बाद सत्ता पक्ष में एक मात्र ऐसे विधायक और मंत्री है। जो तीनों सरकारों में शामिल हुए। हरियाणा की विधानसभा में जब भाजपा के दो व चार विधायक हुआ करते थे, उस समय भी अनिल विज की तेजतर्रार विधायको में गिनती होती थी। भाजपा विधायकों की संखया बल होते हुए भी विपक्ष के विधायक के रूप में विज की सदन के भीतर आक्रामक भूमिका रहती थी, इसी कारण सत्तापक्ष के इशारे पर विज को विधानसभा में मार्शलों द्वारा बार-बार सदन से बाहर निकाला जाता था। विधानसभा में अनिल विज ऐसे दहाड़ते है जिससे विपक्षी दल और नेता प्रतिपक्ष की बोलती बंद हो जाती हैं। हाल ही में चल रहे विधानसभा सत्र में तब साबित हो गया जब मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के नेता भूपेंद्र हूडा को सदन में यह कहना पड़ा की यदि सत्तापक्ष अनिल विज को चुप कराए रखेगा तो सदन शांति से चलेगा। लेकिन यह भी सच है कि मंत्री विज सदन में किसी विपक्षी नेता उल्टा सीधा नही बोलने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!