पीजीआई चंडीगड़ का दीक्षांत समारोह क्यों टला! /बीएससी नर्सिंग कोर्स, एमएससी कोर्स/ बीएससी पैरामेडिकल कोर्स के वर्ष 2019 से 2023 बेच के विद्यार्थियों को करनी थी डिग्री प्रदान?*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पीजीआई चंडीगड़ का दीक्षांत समारोह क्यों टला! /बीएससी नर्सिंग कोर्स, एमएससी कोर्स/ बीएससी पैरामेडिकल कोर्स के वर्ष 2019 से 2023 बेच के विद्यार्थियों को करनी थी डिग्री प्रदान?*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- PGIMER चंडीगड़ में में 30 अगस्त को दीक्षांत समारोह होना था जिसको कुछ समय के लिए फिलहाल टाल दिया गया है। इसमें 2019 से 2023 बेच के सभी बीएससी नर्सिंग कोर्स, एमएससी कोर्स और सभी बीएससी पैरामेडिकल कोर्स के वर्ष 2019 से 2023 तक के विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जानी थी। मिली जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को बुलाने की भी तैयारी थी लेकिन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। दीक्षांत समारोह कार्यक्रम स्थगित किए जाने के कारणों को लेकर PGI प्रशासन से फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन इस बात की जोरो से चर्चा है कि रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल के कारण प्रभावित हुई सेवा को पुन: पटरी पर लाने के लिए कुछ समय तक कोई आयोजन नहीं किए जाएंगे। परन्तु डिग्री पाने के इच्छुक विद्यार्थीयो के मन में क्या बीत रही है। इसको PGI प्रशासन नही समझ पाया!