करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

हिमाचल के सुंदरनगर उपमंडल के चामुक्खा में भू-स्खलन से भारी नुकसान, बाल-बाल बचे कर्मी, पेट्रोल पंप पर दरकी पहाड़ी*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हिमाचल के सुंदरनगर उपमंडल के चामुक्खा में भू-स्खलन से भारी नुकसान, बाल-बाल बचे कर्मी, पेट्रोल पंप पर दरकी पहाड़ी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सुंदरनगर ;- कीरतपुर मनाली फोरलेन पर सुंदरनगर उपमंडल के चामुक्खा स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के साथ लगती पहाड़ी से अचानक शनिवार को भारी मात्रा में भू-स्खलन हो गया। पहाड़ी दरकने से मलबा पेट्रोप पंप के अंदर जा घुसा। जिससे पेट्रोप पंप को भी काफी नुकसान पहुंचा है। पहाड़ी गिरते ही पेट्रोप पंप कर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। भूस्खलन में हालांकि किसी को चोट नहीं लगी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना की टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया गया है। वहीं इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि अगर समय रहते पेट्रोल पंप के कर्मचारी बाहर नहीं निकलते तो बड़ा हादसा सामने आ सकता था। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुंदरनगर नानक चंद ने बताया कि पुलिस टीम को मौके पर भेज कर हालात का जायजा लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में किसी व्यक्ति को चोट नहीं लगी है। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि की है।
सतलुज नदी किनारे न जाएं लोग, नाथपा झाकड़ी डैम से छोड़ा जाएगा पानी
सुंदरनगर। 11 अगस्त रविवार को नाथपा डैम से फ्लशिंग कार्य के चलते छोड़े जाने वाले पानी से सतलुज नदी के जलस्तर में वृद्धि होने और किसी भी अप्रिय घटना घटित न होने को लेकर एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने सुंदरनगर उपमंडल के सलापड़ और डैहर क्षेत्र सहित सतलुज के पास बसे लोगों को सतलुज नदी से दूर रहने की अपील की है। एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने बताया कि 11 अगस्त को रात बजे से 12 से 5 बजे तक नाथपा डैम की फ्लशिंग कार्य करने हेतु जिला प्रशासन को एसजेवीएन लिमिटेड ने सूचना जारी करते हुए सतलुज नदी के पास बसे लोगों सहित अन्य लोगों को इस दौरान नदी के पास न जाने की अपील की है। किसी भी आपात स्थिति में जनता डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर अथवा 1077, 01905226201, 202, 203 और 204 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
*पीडब्ल्यूडी टीहरा को लाखों का नुकसान*
अवाहदेवी। अब तक हुईं बारिश से लोक निर्माण विभाग टीहरा को करोड़ों रुपए का नुकसान पहुंचा है। जहां कहीं सडक़े क्षतिग्रस्त हुई है। वहीं कई जगह विभाग की मशीनरी को भी नुकसान पहुंचा है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग को करोड़ों रुपए की क्षति हुई है। विभाग की माने तो जहां जहां सडक़े बंद हंै, वहां मलबे को हटा दिया गया है तथा छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। जल्द ही रिटेनिंग वॉल का कार्य शुरू कर जहां जहां संपर्क मार्ग बंद है और बसें नहीं पहुंच रही हैं उन्हें खोल दिया जाएगा। वहीं लोगों की माने तो यहां मशीनरी की कमी के चलते काफ ी समस्या पेश आ रही है। पर्याप्त रूप से मशीनरी उपलब्ध न होने के चलते लेबर के माध्यम से ही कार्य किया जा रहा है। हालांकि सरकार ने आश्वासन दिया है कि आपदा से प्रभावित क्षेत्रों को सरकार की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान करने दी जाएगी और जहां जहां मशीनों का अभाव है वहां मशीनरी भी उपलब्ध करा दी जाएगी। इस बारे एसडीओ लोक निर्माण विभाग उपमंडल टीहरा नरेंद्र राणा ने कहा कि उपमंडल की सभी अवरुद्ध सडक़ों को बहाल कर दिया गया है, कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!