करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

पहाड़ो पर घूमने वाले सैलानी रहे सावधान, लैंडस्लाइड से चंडीगढ मनाली हाईवे बंद!*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पहाड़ो पर घूमने वाले सैलानी रहे सावधान, लैंडस्लाइड से चंडीगढ मनाली हाईवे बंद!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- हिमाचल प्रदेश में मंडी से पंडोह के बीच में नेशनल हाईवे तीन स्थानों -5 मील, 6 मील तथा 9 मील- पर रात को भारी बारिश तथा मलबा/पत्थर गिरने से बंद है. भारी बारिश के कारण पिछली रात 9:30 बजे इस हाईवे पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया था। कुछ छोटी गाड़ियों को वाया कटौला तथा बाया गोहर भेजा जा रहा है, लेकिन बड़ी संख्या में दोनों तरफ वाहन फंसे पड़े हैं, 5 मील और 6 मील पर गिरे हुए मलबे को साफ कर दिया गया है, लेकिन 9 मील पर भारी मालवा है जिसे हटाने में समय लगेगा। आज सुबह 10 बजे तक नेशनल हाईवे खुलने की संभावना है। पंडोह तथा औट के बीच में हालांकि नेशनल हाईवे खुला है, लेकिन द्योड नाला एवं जोगनी माता मंदिर के पास NH क्षतिग्रस्त व तंग हो गया है। इन स्थानों पर पुलिस द्वारा वन वे ट्रैफिक पास करवाया जा रहा है, जिससे जाम लग रहे हैं। मंडी तथा कल्लू के बीच नेशनल हाईवे की इन स्थितियों को ध्यान में रखते हुए यात्रा करें। को भारी बारिश तथा मलबा/पत्थर गिरने से बंद है. भारी बारिश के कारण पिछली रात 9:30 बजे इस हाईवे पर ट्रैफिक बंद कर दिया गया था। कुछ छोटी गाड़ियों को वाया कटौला तथा बाया गोहर भेजा जा रहा है, लेकिन बड़ी संख्या में दोनों तरफ वाहन फंसे पड़े हैं, 5 मील और 6 मील पर गिरे हुए मलबे को साफ कर दिया गया है, लेकिन 9 मील पर भारी मालवा है जिसे हटाने में समय लगेगा। आज सुबह 10 बजे तक नेशनल हाईवे खुलने की संभावना है। पंडोह तथा औट के बीच में हालांकि नेशनल हाईवे खुला है, लेकिन द्योड नाला एवं जोगनी माता मंदिर के पास NH क्षतिग्रस्त व तंग हो गया है। इन स्थानों पर पुलिस द्वारा वन वे ट्रैफिक पास करवाया जा रहा है, जिससे जाम लग रहे हैं। मंडी तथा कल्लू के बीच नेशनल हाईवे की इन स्थितियों को ध्यान में रखते हुए यात्रा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!