हाइकोर्ट के आदेश पर हरियाणा & चंडीगढ़ में बड़े पैमाने पर जजों के तबादले; कई सिविल जज और सीजेएम किए गए प्रमोट*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हाइकोर्ट के आदेश पर हरियाणा & चंडीगढ़ में बड़े पैमाने पर जजों के तबादले; कई सिविल जज और सीजेएम किए गए प्रमोट*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ ;- हरियाणा & चंडीगढ़ में एक बार फिर जजों के तबादले हुए हैं। पंजाब & हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के आदेशानुसार, 3 एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जजों को इधर से उधर कर दिया गया है। इसके अलावा कई सिविल जज और सीजेएम को प्रमोशन देते हुए उन्हें बतौर एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज का पदभार देते हुए उनकी बदली की गई है। हाईकोर्ट के रजिट्रार जनरल द्वारा जजों के तबादलों और प्रमोशन के संबंध में ऑर्डर कॉपी जारी कर दी गई है। ऑर्डर में कहा गया है कि, तब्दील हुए जजों को अपने वर्तमान तैनाती स्थल से तुरंत कार्यभार छोड़ देना चाहिए ताकि वहां भेजे गए नए जज अपना कार्यभार ग्रहण कर सकें। हालांकि, ऑर्डर में उन जजों के लिए एक और खास निर्देश है जो सांसदों/विधायकों के मामलों से निपट रहे हैं।
ऑर्डर में कहा गया है कि वे सभी जज जो सांसदों/विधायकों के मामलों से निपट रहे हैं, वे यह सुनिश्चित करेंगे कि वे तब तक कार्यभार नहीं छोड़ेंगे जब तक कि उनके स्थान पर दूसरे जज की जॉइनिंग न हो जाये। इसके बावजूद अगर किसी जज को अपना कार्यभार छोड़ना पड़े तो MP-MLA से जुड़े मामले तुरंत सक्षम क्षेत्राधिकार वाले दूसरी कोर्ट को ट्रांसफर कर दिए जाएं।