Saturday, June 29, 2024
Latest:
चंडीगढ़हरियाणा

हरियाणा रोङवेज कर्मचारी कल से होँगे 24 घंटे की भूख हड़ताल पर*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज़,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा रोङवेज कर्मचारी कल से होँगे 24 घंटे की भूख हड़ताल पर*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चण्डीगढ :- हरियाणा रोडवेज संयुक्त कमेटी के महासचिव बलवान सिंह दोदवा व चण्डीगढ डिपो के प्रधान चन्द्रभान सोलंकी,राजबीर दलाल,सत्यवान ढुल,प्रदीप बुरा,बलबीर जाखङ व सतपाल यादव ने संयुक्त ब्यान जारी करते हुए बताया कि 365 चालकों को नौकरी से निकालने तथा सरकार की कर्मचारी व जन विरोधी फैसलों के खिलाफ हरियाणा रोङवेज तालमेल कमेटी के आह्वान पर 13 व 14 दिसम्बर को चण्डीगढ डिपो में 24घंटे की भूख हड़ताल की जायेगी। जिसमें ज्यादा से ज्यादा कर्मचारी हिस्सा लेंगे।दोदवा ने बताया कि सरकार वर्ष 2016 में लगे चालकों को नौकरी से निकालने के आदेश जारी करके 365 परिवारों के मुंह से निवाला छीनने का काम कर रही है। सरकार काम जनहित में बेरोजगारो को रोजगार देने का होता है लेकिन यह सरकार इसके विपरीत जाकर रोजगार छीनने का काम करके 365परिवारों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। उन्होंने बताया कि ये सभी चालक बर्ष 2016 में भर्ती की सारी प्रक्रिया पुरी करके लगे थे तथा तीन साल से लगातार विभाग में पुरी इमानदारी व लगन से काम कर रहे हैं लेकिन सरकार बेवजह एक द्वैष भावना के तहत इनको नोकरी से निकालने के तुगलकी फरमान जारी कर रही है जबकि विभाग आज भी कम से कम 15 हजार चालकों की और जरूरत है। इस तरह के फरमान परिवहन के उच्च अधिकारी अपने स्तर पर जारी कर रहे हैं तथा फजीहत सरकार की हो रही है। अगर सरकार इसी तरह I.A.S अधिकारियों की कठपुतली बनी रही तो आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में जनता का भारी आक्रोश झेलना पङेगा तथा आज पांच राज्यों में जो स्थिति भारतीय जनता पार्टी की हुई है उससे कहीं बदतर हालात हरियाणा प्रदेश की होगी। तालमेल कमेटी ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने इस तरह के कर्मचारी व जन विरोधी फैसलों पर तुरन्त रोक नहीं लगाई तो एक बार फिर से आन्दोलन करने पर मजबूर होना पङेगा। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!