पंचकूला उपायुक्त को हटाने की शिकायत निकली फर्जी, गृह जिले में तैनाती को लेकर चुनाव आयोग से की थी कम्पलेंट!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पंचकूला उपायुक्त को हटाने की शिकायत निकली फर्जी, गृह जिले में तैनाती को लेकर चुनाव आयोग से की थी कम्पलेंट!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगड़ :- कुछ दिन पहले पंचकूला के वर्तमान उपायुक्त सुशील सारवान के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की थी। मामला संज्ञान में आने के बाद जांच हुई तो गृह जिले में तैनाती की शिकायत देने वाला शिकायतकर्ता फर्जी निकला। बता दें चुनाव आयोग को भेजी गई शिकायत में सेक्टर-16 बुढ़नपुर निवासी निकुंज गुप्ता को शिकायतकर्ता बताया गया है और शिकायत पत्र में उनके पिता व उनका मोबाइल नंबर सही लिखा हुआ है। लेकिन उनका पता गलत है। उन्होंने बताया कि किसी शरारती तत्व ने उनका फर्जी तौर पर नाम इस्तेमाल किया है। उनका राजनीति से कोई लेनादेना नहीं है।