हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री विज की कोरोना व ब्लैक फंगस से जंग जारी*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा के गृह व स्वास्थ्य मंत्री विज की कोरोना व ब्लैक फंगस से जंग जारी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- कोरोना वायरस के बीच अब एक खतरनाक रोग ब्लैक फंगस का भी खूब खतरा पैदा हो गया है| अबतक इसके कई मामले सामने आ चुके हैं और कई मामलों में मौत भी हुई है| हरियाणा में भी इसके मामले सामने आ रहे हैं| जिसके बाद यहां अब इसको लेकर अहम फैसलों का दौर जारी है। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अभी कुछ देर पहले ही यह जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश में पोस्ट कोविड केयर सेंटर शुरू किये जायेगें| बड़े सरकारी अस्पतालों में इन्हें शुरू किया जाएगा| ये सेंटर्स ‘उमंग’ नाम से जाने जायेंगें| जहां पर सभी तरह के डॉक्टरों के अतिरिक्त फिजियोथेरेपिस्ट और योगा टीचरों की मौजूदगी रहेगी| जो कोरोना बीमारी से ठीक होने के बाद किसी की किसी भी तरह की कोई दिक्कत को दूर करने का काम करेंगें। इसके अलावा अनिल विज ने बताया कि अभी तक ब्लैक फंगस के 226 मामले सामने आए हैं। हमने इसके लिए सभी मेडिकल कॉलेज में 20-20 बेड के वार्ड रिजर्व किए हैं। दवाई भी हम उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं। हम बाहर से भी दवाई मंगवाएंगे। केंद्र सरकार से भी हमने अपने हिस्से की दवा मांगी है| विज ने बताया कि ब्लैक फंगस के लिए हरियाणा सरकार विदेशों से दवा इंपोर्ट करेगी| साथ ही केंद्र सरकार जो इम्पोर्ट कर रही है उसमें भी हरियाणा अपने हिस्से की दवाई लेगा|
कोरोना वैक्सीन पर क्या बोले विज….
विज ने कहा कि हरियाणा सरकार ग्लोबल टैंडर के तहत 1 करोड़ कोरोना की वैक्सीन इंपोर्ट करेगी ताकि प्रदेश में वैक्सीन की कमी ना रहे। केंद्र सरकार से भी वैकसीन मिल रही है जो लोगों को नियमित लगायी जा रही है।