रोहतक में गरजते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा बोले संविधान पर मेरे दादा के हस्ताक्षर, एक इंच भी नहीं होने देंगे टस से मस*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक में गरजते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा बोले संविधान पर मेरे दादा के हस्ताक्षर, एक इंच भी नहीं होने देंगे टस से मस*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
रोहतक ;- कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा का कहना है कि भाजपा तमाम वर्गों को सम्मान व अधिकार देने वाले संविधान को बदलना चाहती है, डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के दिए इस संविधान से म्हारी आस्था व भावनाएं जुड़ी हैं। क्योंकि मेरे दादा चौधरी रणबीर सिंह हुड्डा के भी संविधान पर हस्ताक्षर हैं। इसलिए कांग्रेस संविधान को एक इंच भी टस से मस नहीं होने देगी। हुड्डा शनिवार को पुरानी आईटीआई मैदान में मनरेगा श्रमिकों के सम्मेलन को संबोधित कर रही थी।
हुड्डा ने कहा कि मनरेगा कर्मियों की मांगों का समर्थन करते हुए कांग्रेस सरकार बनने पर 600 रुपये दिहाड़ी के साथ मजदूरों को डेढ़ सौ दिन के काम की गारंटी दी जाएगी। साथ ही मनरेगा का विस्तार ग्रामीण क्षेत्र के बाद शहरी इलाकों में भी होगा। 100-100 गज के मुफ्त प्लॉट आवंटन की स्कीम को फिर से शुरू किया जाएगा। इस बार कांग्रस सरकार प्लॉट में दो कमरे का मकान बनाने के लिए साढे तीन लाख रुपये अलग से देगी। वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सूरजभान ने कहा कि अगर सीवरेज साफ करते हुए किसी सफाईकर्मी की मौत होती है तो उसके परिवार को 30 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही राजस्थान की कांग्रेस सरकार की ओर से शुरू की गई चिरंजीवी योजना को पूरे देश में लागू करके 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज की योजना लागू की जाएगी। किसानों पर भाजपा द्वारा थोपे गए सभी टैक्स खत्म करते हुए उन्हें एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाएगी।