Monday, July 1, 2024
करनालचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए लगाई वादों की झड़ी,10 पॉइंट में जारी कांग्रेस का घोषणापत्र*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए लगाई वादों की झड़ी,10 पॉइंट में जारी कांग्रेस का घोषणापत्र*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिल्ली ;- लोकसभा चुनाव 2024 का पहले और दूसरे चरण के तहत नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इस बीच कांग्रेस ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया. कांग्रेस ने इसे ‘न्यायपत्र 2024’ नाम दिया है.
इस घोषणापत्र में युवा, किसान, महिला, बुजुर्ग, कारोबारी और अन्य दूसरे वर्गों पर भी फोकस किया गया है. इन सभी के लिए कई तरह के वादे किए गए हैं. पार्टी ने सेना के लिए कई वादे इस घोषणापत्र में किए हैं. आइए जानते हैं कांग्रेस के घोषणापत्र की 10 प्रमुख बातें.

1. हिस्सेदारी न्याय
कांग्रेस ने इसके तहत अलग-अलग वर्ग के लिए हिस्सेदारी और न्याय सुनिश्चित करने का वादा किया है. इसके तहत सामाजिक, आर्थिक और जातीय जनगणना का वादा किया गया है. संवैधानिक संशोधन के माध्यम से SC/ST/OBC आरक्षण की 50% सीमा हटाने की बात कही गई है. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए उनकी जनसंख्या के आधार पर विशेष बजट की बात कही गई है. वन अधिकार अधिनियम के दावों का निपटारा 1 वर्ष में करने का वादा किया गया है. जहां एसटी की आबादी सबसे अधिक है, उन्हें अनुसूचित क्षेत्र अधिसूचित किया जाएगा.

2. किसान न्याय

किसानों के लिए भी कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कई वादे किए हैं. इसके तहत एमएसपी की कानूनी गारंटी, किसानों की कर्जमाफी के लिए स्थायी आयोग का गठन, फसल नुकसान के 30 दिन के अंदर बीमा भुगतान की गारंटी, किसानों को लाभ पहुंचाने वाली आयात-निर्यात नीति और कृषि इनपुट पर कोई जीएसटी नहीं लेने का वादा किया गया है.

3. श्रमिक न्याय

श्रमिकों के लिए भी पार्टी ने कई वादे किए हैं. इस कड़ी में पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा (टेस्ट, दवा और इलाज) की सुविधा देने का वादा, न्यूनतम वेतन 400 रुपये प्रतिदिन करने, शहरी क्षेत्रों के लिए रोजगार गारंटी अधिनियम लाने, जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा कराने, और सरकारी सेवाओं में संविदा सिस्टम बंद करने का वादा किया गया है.

4. युवा न्याय

कांग्रेस ने देश के युवा वोटरों को भी लुभाने की कोशिश की है. इसके तहत 30 लाख नई सरकारी नौकरी, सभी युवाओं के लिए एक साल की अप्रेंटिसशिप – हर महीने 1 लाख रुपये, पेपर लीक के खिलाफ कानून लाने, बेहतर कार्य परिस्थितियां और युवाओं के लिए 5000 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड लाने का प्रॉमिस भी किया गया है.

5. नारी न्याय

महिला वोटरों पर फोकस करते हुए पार्टी ने अपने घोषणापत्र में इनके लिए भी कई वादे किए हैं. इसी कड़ी में गरीब परिवार की 1 महिला को 1 लाख रुपये प्रति वर्ष देने, केंद्र सरकार की नौकरियों में 50% महिला आरक्षण देने, आशा, आंगनबाड़ी, मिड डे मील कर्मियों के लिए केंद्र सरकार का योगदान दोगुना करने, महिलाओं को कानूनी अधिकार सुनिश्चित करना और कामकाजी महिलाओं के लिए दोगुना छात्रावास की सुविधा दने का वादा भी किया गया है.

6. आर्थिक न्याय

इसके अलावा कांग्रेस ने आर्थिक न्याय का वादा भी किया है. इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है.

7. राज्य न्याय

पार्टी ने राज्य न्याय के तहत राज्यों को उनका अधिकार देने का वादा किया है.

8. रक्षा न्याय

रक्षा न्याय के तहत कांग्रेस ने डिफेंस सेक्टर औऱ सेना को लेकर भी कई वादे किए हैं.

9. पर्यावरण न्याय

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में पर्यावरण को लेकर भी कई तरह वादे जनता से किए हैं.

10. संवैधानिक न्याय

इसके तहत कांग्रेस ने कई सख्त कानूनों को हटाने और लोगों को कई संवैधानिक अधिकार देने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!