चंडीगढ़ निवासियों की मांग स्थानीय होना चाहिए लोकसभा सांसद*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ निवासियों की मांग स्थानीय होना चाहिए लोकसभा सांसद*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां चुनावी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रहीं हैं। अधिकतर सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के चेहरे भी साफ होते जा रहे हैं। चंडीगढ़ जैसी हॉट लोकसभा सीट पर न तो अब तक बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का चेहरा जनता को दिखाया है और न ही आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधित कांग्रेस ने नाम घोषित किया है।
शायद दोनों पार्टियां पहले आप-पहले आप के चक्कर में फंसी पड़ी हैं। अभी चंडीगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार को लेकर कुछ भी स्पष्ट कह पाना संभव नहीं है। चर्चाएं बेशक बहुत हैं। चंडीगढ़ की जनता की इच्छा है कि बीजेपी और कांग्रेस से जो भी उम्मीदवार सामने आए वो स्थानीय चंडीगढ़ निवासी हो।
जब चंडीगढ़ की सड़कों पर लोगों के बीच मीडियाकर्मी राय लेने के लिए निकले तो लोगों का यही कहना था कि शहर का संसदीय उम्मीदवार हर हाल में स्थानीय ही होना चाहिए।