पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने परोक्ष रूप से पीएम मोदी पर की टिप्पणी, कहा 200 सीटे आने पर उतरेगा भाजपा का बुखार!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने परोक्ष रूप से पीएम मोदी पर की टिप्पणी, कहा 200 सीटे आने पर उतरेगा भाजपा का बुखार!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
भिवानी ;- भारतीय जनता पार्टी गठबंधन हाल ही में अलग हुए जननायक जनता पार्टी के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने केजरीवाल का पक्ष लिया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियों को जब रिमांड में कोई तथ्य नहीं मिला तो केजरीवाल को जेल भेज दिया गया। यह बात साबित करती है तो अब तक कोई सबूत जांच एजेंसियों के पास नहीं है। दुष्यंत गत सोमवार को भिवानी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। दुष्यंत ने यह भी कहा कि गठबंधन टूटने से पहले भाजपा ने सीएम बनने और कैबिनेट बदलने के बाद सरकार का हिस्सा बनने का ऑफर दिया था लेकिन हमने इससे इन्कार कर दिया।
दुष्यंत चौटाला ने परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि एंटी इनकंबेंसी जैसी चीज अपने आप नजर आ जाएंगी, जब 400 पार का बुखार 200 सीटों पर आकर ठहर जाएगा। एक समय था, जब नारा लगा था-इंदिरा इज कांग्रेस, कांग्रेस इज इंदिरा। परंतु चुनाव परिणामों ने इस नारे की सत्यता सामने ला दी। यही हाल भाजपा का होगा, जब वह 200 के भीतर सिमट जाएगी। भारत के लोग समझदार हैं तथा अपनी समझ से वोट डालते हैं।