हरियाणा की गठबंधन सरकार में दरार! BJP तथा JJP अलग- अलग लड़ेंगे लोकसभा चुनाव!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा की गठबंधन सरकार में दरार! BJP तथा JJP अलग- अलग लड़ेंगे लोकसभा चुनाव!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- हरियाणा में इस समय दुष्यंत चौटाला की जेजेपी और बीजेपी गठबंधन की सरकार है। निजी सूत्रों कि माने तो हरियाणा में बीजेपी अकेले सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। बता दें हरियाणा में बीजेपी और जननायक जनता पार्टी गठबंधन की सरकार है। 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत हासिल नहीं कर सकी थी। इसके बाद दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जेजेपी के समर्थन से सरकार बनी। इस सरकार में जेजेपी के दुष्यंत चौटाला उपमुख्यमंत्री बने.
अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सूत्रों ने दावा किया है कि बीजेपी अकेले चुनाव लड़ेगी. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि जेजेपी का अगला कदम क्या होगा? क्या दुष्यंत चौटाला की राहें जुदा होंगे. हाल के दिनों में जेजेपी ने भी कहा है कि वह सभी 10 सीटों पर तैयारी कर रही है।
हाल ही में गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के एक मजबूत भागीदार हैं और राज्य में एक स्थिर सरकार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि वो भी लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं और हम भी लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं।