उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में सीटो के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और सपा में बनी सहमति*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में सीटो के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और सपा में बनी सहमति*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिल्ली :- उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) के बीच सीटों के बंटवारे (Seat Sharing) को लेकर आखिरकर लंबे विचार-विमर्श के बाद सहमति बन गई है. इंडिया गठबंधन के दोनों घटकों के बीच काफी समय से इसे मुद्दे को लेकर बातचीत की जा रही थी. इसके तहत कांग्रेस उत्तर प्रदेश की 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं शेष 63 सीटों पर समाजवादी पार्टी और अन्य सहयोगी दल चुनाव मैदान में होंगे. साथ ही सीट बंटवारे के तहत मध्य प्रदेश की खजुराहो सीट समाजवादी पार्टी को दी गई है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि प्रियंका गांधी ने इस गठबंधन को सही अंजाम तक पहुंचाने में सकारात्मक भूमिका निभाई है.
सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेस के उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में की.