करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

स्वच्छ सर्वेक्षण में हरियाणा को झटका, नौ पायदान लुढ़कर 14वें स्थान पर पहुंचा*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
स्वच्छ सर्वेक्षण में हरियाणा को झटका, नौ पायदान लुढ़कर 14वें स्थान पर पहुंचा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की रैंकिंग में हरियाणा को बड़ा झटका लगा है। 100 से कम शहरी स्थानीय निकाय वाले राज्यों की श्रेणी में हरियाणा पांचवें से 14वें स्थान पर आ गया है। जबकि 2021 में हरियाणा पूरे देश में दूसरे नंबर पर काबिज था। वहीं, एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की टॉप 100 की सूची में प्रदेश का कोई भी शहर जगह नहीं बना पाया है। राज्य में पहले स्थान पर आए रोहतक ने राष्ट्रीय स्तर पर 109वां रैंक और सीएम सिटी करनाल ने 115वां रैंक हासिल की है।
स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 की टॉप-100 की सूची में हरियाणा के पांच शहर शामिल थे। इनमें गुरुग्राम टॉप 20 में शामिल था। पिछले साल की रैंकिंग में गुरुग्राम 19वें, रोहतक 38वें, करनाल 85वें, पंचकूला 86वें और अंबाला 91वें स्थान पर था। रैकिंग में गिरावट इस बात का इशारा करती है कि हरियाणा के शहरों में साफ-सफाई की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित नहीं हो रही है। साल 2021 में हरियाणा ने 1745, 2022 में 1950 और 2023 में 1958 स्कोर प्राप्त किया। इस साल राज्यों की श्रेणी में नंबर एक पर महाराष्ट्र है, जिसे 3721.55 स्कोर प्राप्त हुआ है।
कचरा मुक्त शहर की श्रेणी में सबसे ज्यादा कटे अंक
स्वच्छता रैंकिंग में हरियाणा को सबसे कम अंक कचरा मुक्त शहर की श्रेणी में मिले हैं। इसमें हरियाणा को 2500 में से 636 अंक मिले। वहीं, ठोस कचरा प्रबंधन में राज्य को 3510 में 1344 अंक प्राप्त हुए। आम लोगों के फीडबैक में 600 में से 476 और सेवाओं के स्तर की प्रगति में 4830 में से 2015 अंक मिले। कचरा मुक्त की श्रेणी में हरियाणा में सिर्फ सोनीपत को एक स्टार मिला है। बाकी शहर को कोई स्टार नहीं मिला।

*झज्जर की तीनों निकायों ने टॉप 5 में बनाई जगह*
झज्जर की तीनों निकायों ने इस बार स्वच्छता रैंकिंग में प्रदेश में टॉप 5 में जगह बनाई है। इसमें सबसे ऊपर झज्जर की बेरी नगर पालिका है। बेरी नगर पालिका को इस बार प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल हुआ है। उत्तर भारत की जोन रैंकिंग में बेरी नपा को 47 रैंकिंग मिली है। झज्जर नगर परिषद को इस बार प्रदेश में पांचवीं रैंकिंग हासिल हुई है। उत्तर भारत जोनल रैंकिंग में जहां झज्जर नगर परिषद ने इस बार 68वीं रैंक हासिल की है, जबकि राष्ट्रीय रैंकिंग 1321 है। बहादुरगढ़ नगर परिषद ने इस बार प्रदेश में पांचवीं रैंक हासिल की है। इस साल बहादुरगढ़ नगर परिषद की राष्ट्रीय रैंकिंग 174 है।
इसलिए गिरी रैंकिंग
हरियाणा की ओर से डॉक्यूमेंटेशन कमजोर रहा, जबकि इस बार फीडबैक में अच्छा स्कोर किया था।
सूखा-गीला कचरा घर से ही अलग-अलग नहीं हो सका।
कूड़ा निस्तारण के मामले में भी हरियाणा काफी कमजोर रहा। जितना कूड़ा निकल रहा है, उसका प्रबंधन काफी कमजोर रहा। निकायों व नगर पालिकाओं में सफाई कर्मचारियों की संख्या 30 हजार है, जबकि आबादी के हिसाब से जरूरत 70 हजार की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!