Thursday, September 19, 2024
Latest:
करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यशिक्षाहरियाणा

*इग्नू करनाल रिजिनल डायरेक्टर डॉ धर्मपाल व संपादक राणा ओबराय की खास बातचीत* राणा ओबराय राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज, ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, *इग्नू में लागू हुआ जितना कोर्स उतना दाम, जनवरी 2024 से दाखिले आरम्भ, एफवाईयूपी में मल्टीपल एंट्री और एग्जिट का भी है प्रावधान*

*इग्नू करनाल रिजिनल डायरेक्टर डॉ धर्मपाल व संपादक राणा ओबराय की खास बातचीत*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
*इग्नू में लागू हुआ जितना कोर्स उतना दाम, जनवरी 2024 से दाखिले आरम्भ, एफवाईयूपी में मल्टीपल एंट्री और एग्जिट का भी है प्रावधान*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
करनाल ;- इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डा धर्म पाल ने सम्पादक राणा ओबराय से फोन पर खास बातचीत में बताया की इग्नू द्वारा नई शिक्षा निति 2020 के तहत चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम(एफवाईयूपी) को लांच कर दिया गया है पहले फेज में नए वर्ष में 19 प्रोग्राम को लांच किया गया है यूनिवेर्सिटी के ऐकडेमिक कौंसिल से इसकी स्वीकृति मिल चुकी है इग्नू मुख्यालय की और से प्लानिंग एंड डेवलपमेंट डिवीज़न के द्वारा नए वर्ष में इसकी आधिकारिक सुचना जारी कर दी गयी है स्नातक के आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स संकायों समेत कुल 19 स्नातक कार्यक्रम में फ़िलहाल एफवाईयूपी फ्रेमवर्क को लागु करने की घोषणा घोषणा की गयी है जनवरी 2024 सत्र में इसके तहत नामांकन किया जायेगा यह कार्यक्रम ओडीएल मोड में एकदम नए करिकुलम के साथ प्रस्तुत किये गए है
19 कार्यक्रमों में से 02 कार्यक्रम बैचलर ऑफ़ आर्ट्स और बैचलर ऑफ़ साइंस में मल्टीडिसीप्लीनरी प्रावधान दिया गया है इनके अंतर्गत एक साथ कई विषयों का चयन किया जा सकता है बाकी बचे 17 कार्यक्रम मेजर है इनके अंतर्गत मूल विषयों की पढ़ाई होगी दाखिला लेने वाले विद्यार्थीयों को मल्टीपल एंट्री व मल्टीपल एग्जिट की सुविधा इन कार्यक्रमों में दी जा रही है विद्यार्थी चाहें तो 03 वर्ष के बाद डिग्री लेकर एग्जिट कर सकते है, एक वर्ष बाद सर्टिफिकेट लेकर एग्जिट कर सकते है या दो वर्ष बाद डिप्लोमा लेकर एग्जिट कर सकते है जो विद्यार्थी चार वर्षीया अपना कार्यक्रम पूरा करेंगे उनको ऑनर्स की उपाधि दी जाएगी और वह एक वर्ष में ही अपनी पीजी पूरा कर सकेंगे इग्नू के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!