सीएम फ्लाइंग टीम ने पानीपत (वैसर गांव) में नकली पनीर बनाने वाली फैक्टरी पर मारी रेड, कार्यवाही जारी!*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
सीएम फ्लाइंग टीम ने पानीपत (वैसर गांव) में नकली पनीर बनाने वाली फैक्टरी पर मारी रेड, कार्यवाही जारी!*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत में सीएम उड़नदस्ता की टीम ने मतलोडा खंड के गांव वैसे में नकली पनीर की फैक्टरी पकड़ी है। यहां सेपरेटा दूध से पनीर तैयार किया जा रहा था। इसके अलावा खीस( कच्चा दूध) से भी पनीर बना रहे थे। जिसकी क्वालिटी खाने लायक नहीं थी। टीम ने उक्त खाद्य पदार्थ को नष्ट कर दिया है और फूड सेफ्टी विभाग ने इस मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी अजीत सिंह के नेतृत्व में सीएम उड़नदस्ता की टीम ने शुक्रवार को सुबह वैसर गांव में अवैध फैक्टरी पकड़ी। यहां सेपरेटा दूध से पनीर तैयार किया जा रहा था। टीम ने इसके साथ खींस से भी पनीर बनाते हुए वहां पड़ा। उसकी क्वालिटी खाने लायक नहीं थी।
डीएसपी अजीत सिंह ने बताया कि यह फैक्टरी करीब डेढ़ महीना से चल रही है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने इसके इनपुट मिले थे और शुक्रवार को फूड सेफ्टी अधिकारी के साथ मिलकर फैक्ट्री पर दबिश दी। प्रथम दृष्टा में शिकायत सत्य पाई गई, इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।