Monday, December 30, 2024
Latest:
अपराधअम्बालाकरनालचंडीगढ़देश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतहरियाणा

पानीपत पुलिस अधीक्षक शशांक सावन ने जनता को नसीहत देते हुए कहा, लुभावने मैसेज व फर्जी लाटरी घोटाले से रहे सावधान*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय ख़ोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत पुलिस अधीक्षक शशांक सावन ने जनता को नसीहत देते हुए कहा, लुभावने मैसेज व फर्जी लाटरी घोटाले से रहे सावधान*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
पानीपत ;- पुलिस अधीक्षक पानीपत श्री शशांक कुमार सावन ने पुलिस एडवाईजरी जारी की है उन्होने कहा कि आजकल धोखेबाज लोग लाटरी का नाम देकर एसएमएस, व्हाट्सएप मैसेज कॉल्स और यहां तक कि ईमेल के माध्यम से नकली आफर देते है कि आपने कार/नकद पुरस्कार/इलेक्ट्रोनिक्स आदि जीते है । यह देख कर व्यक्ति उत्सुक हो जाता है और अपनी पर्सनल बैंक डिटेल किसी अज्ञात से साझा कर लेता है । आमतौर पर एक फीस की मांग की जाती है, जो कि जीते हुए पुरस्कार को प्राप्त करने से पहले भुगतान करना होता है, जिसमे भुगतान किये हुए पैसे भी जाते है और बदले में कुछ भी नहीं मिलता है, यदि आप अपनी पर्सनल डिटेल प्रदान करते हैं, तो आपको आगे चलकर गलत गतिविधि मे उपयोग किया जा सकता है, इसलिए “FAKE LOTTERY LINK” से सावधान रहे और कोई भी अपनी पर्सनल डिटेल किसी अज्ञात से साझा ना करे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!