अदालत ने पंजाब कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा सहित त 9 लोगों को सुनाई दो-दो साल की सजा*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अदालत ने पंजाब कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा सहित त 9 लोगों को सुनाई दो-दो साल की सजा*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा समेत 9 व्यक्तियों को सुनाम की माननीय अदालत ने 2 साल की सजा सुनाई है। बता दें कि अमन के जीजा राजिंदर दीपा की तरफ से साल 2008 में आईपीसी 452,323 के अधीन माननीय अदालत सुनाम में एक प्राइवेट कंप्लीट फाइल की गई थी। राजिंदर दीपा की तरफ से दोष लगाया गया था कि इन व्यक्तियों की तरफ से घर में दाखिल होकर मारपीट की गई है। उसी के अधीन मुकदमा दर्ज करवाया गया था। इस मामले का फैसला सुनाते हुए आज सब डिवीजन जुडिशल मजिस्ट्रेट गुरपिंदर सिंह जाैहल ने अमन अरोड़ा समेत 9 व्यक्तियो को आईपीसी की धारा 452 में दो-दो साल की सजा व जुर्माना और आईपीसी की धारा 323 में एक-एक साल की सजा का आदेश सुनाया है।