करनालचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

चंडीगढ़ में सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र द्वारा निशुल्क 8 वीं अंतर्जनपदीय संगीत प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ में सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र द्वारा निशुल्क 8 वीं अंतर्जनपदीय संगीत प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ ;- सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र द्वारा निशुल्क 8वीं अंतर्जनपदीय संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जो कि कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए है । यह प्रतियोगिता  प्रति वर्ष बिल्कुल निशुल्क  आयोजित की जाती है।यह प्रतियोगिता शास्त्रीय संगीत एवं मानवीय मूल्यों पर आधारित है ।
इस कार्यक्रम का शुभ आरंभ मुख्य अतिथि डाक्टर भोलाराम गुर्जर डायरेक्टर NITTTR,अतिथि जे एस जायरा प्रिंसिपल   ब्लाइंड स्कूल सेक्टर 26 चंडीगढ़, मैत्री दत्ता,उत्तम कुमार जी एम वेरका मिल्कपलांट आदि उपसि्थत रहे।——श्री दीपेंद्र कांत जी संगीत कला केंद्र के प्रधानाचार्य, अतिथि गणों एवं निर्णायक मंडल द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीपेंद्र कांत ने अपने वक्तव्य में सभी प्रतिभागियों को शुभ आशीष देते हुए कहा कि आप अपने जीवन में अमूल्य गुणों को भी आत्मसात करें सच बोलें, मानवीय मूल्य धारण करें।संगीत सीखने के साथ-साथ अपने जीवन में छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें कि आपके माध्यम से किसी को दुख ना हो, आप अपने माता-पिता का सम्मान करें, आप अपने आसपास जितने लोग हैं उन सभी का सम्मान करें, प्रतिदिन इतनी मेहनत करें कि सफलता आपके कदम चूमे।
साथ ही यह भी बताया कि सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र की संपूर्ण भारत में 20 शाखाएं संगीत के क्षेत्र में कार्यरत हैं जहां पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। इसके अतिरिक्त संगीत कला केंद्र प्रयाग संगीत समिति प्रयागराज से मान्यता प्राप्त हैं । प्रतिवर्ष यहां से हजारों विद्यार्थी परीक्षा देकर अपने प्रमाण पत्र प्राप्त करते हैं और यह प्रमाण पत्र उनको  जीवन में आगे बढ़ने में काम आते हैं। वर्ष 2005 से अब तक 10000 से अधिक बच्चों ने संगीत की शिक्षा प्राप्त की है। साथ ही यह भी बताया कि वर्ष 2019 में एक बच्चे ने प्रभाकर किया और उसे रेलवे में नौकरी मिल गई है, इसलिए बच्चे न केवल सीखकर अपना मनोरंजन कर रहे हैं  बल्कि अपना जीवन भी बना रहे हैं।
आज की प्रतियोगिता चंडीगढ शहर स्थित NITTTR  के सभागार में हुई ।
इस कार्यक्रम में शास्त्रीय नृत्य की एकल एवं डिवोशनल म्यूजिक और फोक डांस की समूह नृत्य प्रतियोगिता कराई गई। इस वर्ष से रंगोली एवं चित्र कला का अयोजन किया गया ।इस अवसर पर निर्णायक के रूप में संगीत कला केंद्र के प्रधानाचार्य श्री दीपेंद्र कांत जी , श्रीमतिस्मिता  बहुगुणा जी,श्रीमति  जस्विदरं कौर मिस  यामिनी ठाकुर , वंदना शर्मा श्रीमान सुभाष शौरी ने भूमिका निभाई ।
मंच संचालन मिस जया अहुजा  द्वारा किया गया ।
श्रीमती अनिता कपूर जी ने अवगत कराया कि यह कार्यक्रम 29 नवंबर को टरायसिटी के विभिन्न स्कूलों के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया ।जिस स्कूल के बच्चे प्रथम स्थान हासिल करेंगे उनको 4 दिसंबर 2023 को साँय 4:00 बजे  फिनाले में टैगोर थिएटर के ऑडिटोरियम में  दोबारा अपनी कला का पर्दशन करने का अवसर मिलेगा।जिसमें सभी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ट्रॉफीज एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा
बलदेव मदान इवेंट इंचार्ज ने आज के कार्यक्रम के परिणाम बताते हुए बताया कि १४ स्कूलों ने इस प्रतियोगिता में कला का प्रदर्शन दिखाया और आज के परिणाम इस प्रकार रहे सोलो क्लासिकल डांस  कैटेगरी में कार्मेल कान्वेंट स्कूल।     से प्रथम स्थान पर रही , लर्निंग पथ स्कूल से। गौरव    द्वितीय  स्थान पर रही ,तृतीय स्थान पर भूमिका पांडे गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से 16 चंडीगढ़ से रही  स्कूल से  कंसोलेशन प्राइज —गवर्नमेंट हाई स्कूल खुद जस्सू कीशानवी को गया  , ग्रुप सॉन्गडिवोशनल मे —सतलुज पब्लिक स्कूल—स्कूल प्रथम स्थान पर रहा , द्वितीय स्थान पर  ब्लाइंड स्कूल सेक्टर 26, तथा तृतीय स्थान पर शिशु निकेतन पब्लिक स्कूल रहा कंसोलेशन प्राइज मोतीराम आर्य स्कूल को मिला ।सोलो क्लासिकल गायन कैटेगरी में ब्लाइंड स्कूल के सेक्टर 26 स्कूल के कुलदीप ने प्रथम स्थान  हासिल किया, —सतलुज पब्लिक स्कूल के छात्र और कार्मल कान्वेंट स्कूल की छात्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किय, एवं मोतीराम आर्य स्कूल  के हितेन तृतीय स्थान पर रहा, शिशु निकेतन स्कूल और गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 16 से अगस्तय को कंसोलेशन प्राइज मिला। ग्रुप डांस डिवोशनल केटेगरी में प्रथम स्थान पर—सतलुज पब्लिक स्कूल रहा—, द्वितीय स्थान पर राम आर्य स्कूल रहा । ग्रुप डांस फोक कैटेगरी में प्रथम स्थान में रहे सतलुज पब्लिक—स्कूल  के बच्चे रहे द्वितीय स्थान पर  —मोतीराम आर्य स्कूल के बच्चे रहे और  तृतीय स्थान पर—गवर्नमेंट हाई स्कूल खुढढा जसु स्कूल के बच्चे  रहे।
आर्ट की कैटेगरी में रंगोली में गवर्नमेंट हाई स्कूल सेक्टर 52 के बच्चे प्रथम रहे, द्वितीय स्थान पर मोतीराम आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 27 चंडीगढ़-को , तृतीय स्थान पर कार्मेल कान्वेंट स्कूल के बच्चे रहे, कंसोलेशन एस प्राइस मिला सतलुज पब्लिक स्कूल को, और वाटिका स्कूल को स्पेशल प्राइस मिला।पोस्टर मेकिंग में —सुमन——लर्निंग पाथ स्कूल प्रथम और  द्वितीय स्थान हासिल किया  कार्मेल कान्वेंट स्कूल की शिवानी राज और  लर्निंग पाथ स्कूल से  गुनीत विर्क ने —तथा मोतीराम आर्य स्कूल की—मान्य भट्ट—और सतलुज पब्लिक स्कूल के पारस गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे। कंसोलेशन प्राइज सेंट जेवियर स्कूल को गया-स्कूल को गया।
इस  अवसर   पर  संगीत कला केंद्र के सदस्य वंदना वर्मा ,मोनिका सेठी,सुनीता,विमल राय,प्रमोद नांदरा बिंदु नांदरा,पूनम, राजीव, आशीष व सुदर्शन मेहता व अन्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!