Monday, December 30, 2024
Latest:
करनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपानीपतराज्यहरियाणा

जन कल्याणकारी योजनाओं की घोषणाओं से CM खट्टर का बढ़ा कुछ ग्राफ, शायद देर कर दी*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
जन कल्याणकारी योजनाओं की घोषणाओं से CM खट्टर का बढ़ा कुछ ग्राफ, शायद देर कर दी*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
हरियाणा प्रदेश में आम जन को त्राहि त्राहि करवाने वाली हरियाणा सरकार शायद अब जाग पड़ी है। लेकिन यह कह सकते हैं कि सनम जागते जागते बहुत देर कर दी। जनता की नाराजगी को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री जगह-जगह जन संवाद कार्यक्रम कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में कुछ सफलता मिली या नहीं मिली कुछ नहीं कह सकते। परंतु मुख्यमंत्री की जनहितकारी घोषणाओं से मुख्यमंत्री खट्टर का कद कुछ जरूर बढ़ा है। हरियाणा की जनता पिछले एक वर्ष से पीपीपी, ऑनलाइन सिस्टम तथा महंगाई से जबरदस्त परेशान है। बुजुर्ग बुढ़ापा पेंशन को लेकर धक्के खाते घूम रहे है। खट्टर सरकार जागी तो है पर सरकार को कोई चुनावी लाभ मिलता नजर नही आ रहा है। जब इस विषय पर हमने राजनीतिक विद्वानों से बात की तो उनका कहना है खट्टर सरकार चुनावी वर्ष में जनता के जख्मो पर मलहम लगाने से परेशान हुए लोगो मे अपनी विश्वसता बहाल नही कर पायेगी। प्रदेश की जनता के मन में यह बात जरूर आएगी की खट्टर सरकार यह सब वोट हासिल करने के लिए कर रही है। विद्वानों का कहना है खट्टर सरकार को उसी समय एक्शन लेने चाहिये था जब प्रदेश की जनता हाउस टैक्स को ठीक करवाने, ppp को बनवाने के लिए, कटी हुई पेंशन को दुबारा शरू करवाने के लिए परेशान हो रही थी। फिर भी देर आये दुरस्त आये वाली कहावत कह सकते हैं। विद्वानों का कहना है फिर भी जनहितकारी कार्य करने पर खट्टर सरकार को फायदा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!