अम्बाला को-ऑपरेटिव बैंक के लॉकरों से हुई थी आठ करोड़ की चोरी, जांच के बाद बैंक ने किया नुकसान का आकलन*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज-भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अम्बाला को-ऑपरेटिव बैंक के लॉकरों से हुई थी आठ करोड़ की चोरी, जांच के बाद बैंक ने किया नुकसान का आकलन*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
अम्बाला ;- हरियाणा के अंबाला में द अंबाला सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में लॉकर काटकर हुई चोरी के मामले में 27 दिन बाद रकम का खुलासा किया गया। उपभोक्ताओं की शिकायतों और जांच के बाद बैंक प्रबंधन की ओर से आठ करोड़ रुपये के नुकसान की बात कही गई है। दूसरी ओर मामले में अभी तक पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। विदित हो कि को-ऑपरेटिव बैंक की बलदेव नगर शाखा में 25 सितंबर को बैंक खुलने के बाद बड़ी चोरी का खुलासा हुआ था। शातिर चोरों ने बैंक की दीवार तोड़ने के बाद कटर की मदद से 32 लॉकरों को काटा था, जिसमें से नकदी और जेवर लेकर फरार हो गए थे। 32 में से 24 लॉकर उपभोक्ताओं के थे। इस कारण बैंक और पुलिस चोरी के नुकसान का आकलन लगाने में जुटी थी। को-ऑपरेटिव बैंकों के महाप्रबंधक जेपी सोनी ने बताया कि बैंक की चोरी काफी बड़ी थी। उपभोक्ताओं की शिकायतों के बाद नुकसान की कीमत करीब आठ करोड़ रुपये बताई जा रही है। उधर, बलदेव नगर थाना इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही चोरों को पकड़ने में कामयाबी मिलेगी।