प्लॉट घोटाला मामले में पंजाब के पूर्व मंत्री मनप्रीत बादल की तलाश में रिश्तेदारो के घर पर दबिश*
राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
प्लॉट घोटाला मामले में पंजाब के पूर्व मंत्री मनप्रीत बादल की तलाश में रिश्तेदारो के घर पर दबिश*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
चंडीगढ़ ;- 65 लाख के प्लॉट घोटाले में फरार चल रहे भाजपा नेता व पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल का 17 दिनों में विजिलेंस कोई सुराग नहीं लगा पाई है। बुधवार को विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा की टीम ने चंडीगढ़ में एक बार फिर उनके रिश्तेदार की दो कोठियों पर दबिश दी। हालांकि, इस दौरान भी विजिलेंस को कोई कामयाबी नहीं मिली। विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि उनकी टीमें मनप्रीत की तलाश में छापेमारी कर रही हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि जल्द ही मनप्रीत को काबू कर लिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को दबोचने के लिए विजिलेंस हर कदम उठा रही है। मनप्रीत बादल के गिरफ्तारी वारंट की अवधि गुरुवार को खत्म हो रही है। इससे पहले विजिलेंस ब्यूरो की कोशिश है कि उन्हें काबू किया जाए। बुधवार को पुरानी गलतियों से सबक लेकर विजिलेंस की टीम मनप्रीत बादल के रिश्तेदार की चंडीगढ़ के सेक्टर-7 स्थित दो कोठियों समेत तीन जगह के सर्च वारंट लेकर पहुंची थी।
टीम में शामिल सभी गाड़ियां मोहाली नंबर की थीं। इस दौरान सेक्टर-7 की दो कोठियों पर दबिश दी गई जबकि मनप्रीत बादल की रिहायश पर टीम नहीं गई। इस मौके टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि मनप्रीत को काबू करने के लिए उनकी टीमें चंडीगढ़ के अलावा छह राज्यों में उनकी टीमें सक्रिय हैं। सौ से ज्यादा स्थानों पर दबिश दी गई हैं। विजिलेंस अधिकारियों ने बताया कि मनप्रीत की लोकेशन तलाशी जा रही है। आरोपी विदेश फरार न आए इसके लिए लुक आउट सर्कुलर जारी करवाया जा चुका है। उनके गिरफ्तारी वारंट की अवधि को भी बढ़ाया जाएगा।