अपराधउत्तर प्रदेशकरनालखेलचंडीगढ़जिंददेश-विदेशपंचकुलापंजाबपलवलपानीपतफ़तेहाबादफरीदाबादमनोरंजनमहेंद्रगढ़राज्यहरियाणाहिमाचल प्रदेश

वृंदावन में पुलिस ने साधु को पकड़ने का ढूंढा नया तरीका! माला पहनाकर पैर छुए, धीरे से साधु के कान में बोले आप हो चुके हैं गिरफ्तार?*

राणा ओबराय
राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज,
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
वृंदावन में पुलिस ने साधु को पकड़ने का ढूंढा नया तरीका! माला पहनाकर पैर छुए, धीरे से साधु के कान में बोले आप हो चुके हैं गिरफ्तार?*
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
मथुरा ;- मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा स्थित राम जानकी मंदिर आश्रम में मुरैना पुलिस टीम के दो पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में पहुंच गए। पुलिसकर्मी अपने साथ फूलमाला और मिठाई लेकर गए थे आश्रम में पहुंचकर दोनों पुलिसकर्मियों ने सेवकों से आग्रह किया कि आश्रम में रहने वाले साधु संतों से मिलवाया जाए ताकि उनका आशीर्वाद ले सकें। मध्य प्रदेश की मुरैना पुलिस एक समझदारी भरी कार्रवाई चर्चा में आ गई है। एक मामले में आरोपी साधु को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जवानों को भक्त बनना पड़ा। श्रद्धालुओं के भेष में आए पुलिसकर्मियों ने साधु महाराज को माला पहनाई, पैर छुए और फिर धीरे से उनके कान में बोला कि हम आपको गिरफ्तार करने आए हैं। ऐसा सुनते ही आरोपी साधु के पसीने छूट गए। यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा स्तिथ राम जानकी मंदिर आश्रम का है। साधु महाराज को गिरफ्तार करने वाली पुलिस मुरैना जिले की सिविल लाइन थाना पुलिस है। दरअसल, साधु की गिरफ्तारी का पूरा मामला मुरैना के एक मंदिर की जमीन को लेकर हुई धोखाधड़ी से संबंधित है। सिविल लाइन थाने के टीआई वीरेश कुशवाहा ने मीडिया को फोन पर हुई बातचीत में बताया कि मुरैना में सिविल लाइन थाना इलाके में तपसी गुफा मंदिर स्थित है. इस मंदिर से 6 बीघा से अधिक की जमीन भी लगी हुई है। मंदिर से लगी हुई इस जमीन पर दुकान भी बनी हुई है. इन्हीं दुकानों के किराए को हड़पने के लिए इसी मंदिर पर रहने वाले साधु रामशरण ने अपने एक अन्य सहयोगी दान बिहारी के साथ मिलकर फर्जी ट्रस्ट बनाने की योजना तैयार की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!